बालोतरा (बाड़मेर). शनिवार सवेरे माली समाज की ओर से कृष्ण जन्माष्टमी के पर्व पर बालोतरा से वृंदावनधाम भगवती आश्रम पचपदरा तक पद यात्रा निकाली गई. पैदल संघ सवेरे 7 बजे हनुमान बगीची समदड़ी गादीपति नरसिंगदास महाराज और राघवदास महाराज के पावन सानिध्य में रवाना हुआ. केद्रीय कृषि एवं कल्याण राज्य मंत्री कैलाश चौधरी ने यात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. पैदल यात्रा संघ रवाना होने से पूर्व ब्रह्मलीन मां सती भगवती बाई और बाल गोपाल की आरती उतारी गई.
बाड़मेरः माली समाज ने निकाली कृष्ण जन्माष्टमी पर पैदल यात्रा
बाड़मेर के बालोतरा में शनिवार सवेरे माली समाज की ओर से जनमाष्टमी के पर्व पर बालोतरा से वृंदावनधाम भगवती आश्रम पचपदरा तक पद यात्रा निकाली गई. यात्रा को केद्रीय कृषि एवं कल्याण राज्य मंत्री कैलाश चौधरी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.
यह भी पढ़ें- भीलवाड़ाः शहर के मंदिरों में सजी नन्दलाल की झांकियां
संघ में बड़ी संख्या में पद यात्री श्रीकृष्ण की भक्ति में लीन होकर गाजे-बाजे के साथ भजन मंडली द्वारा सुमधुर भजनों की प्रस्तुति पर नाचते-झूमते हुए वृंदावन धाम पंहुचे. बड़ी तादाद में श्रद्धालु कृष्ण भक्ति से सरोबार होकर भगवान कृष्ण के जयकारे लगाए. वृंदावन धाम पचपदरा पैदल यात्रा संघ पहुंचने पर जोरदार स्वागत किया गया और मां सती भगवती बाई की प्रतिमा पर धोक लगाकर पूजा अर्चना कर मन्नते मांगी गई. भक्त खेताराम पंवार और डूंगर चंद पंवार ने ध्वजा को मंदिर पर चढ़ाया.
यह भी पढ़ें- जन्माष्टमी के पर्व पर बांके बिहारी मंदिर में लगी श्रद्धालुओं की लंबी कतार
इसके बाद वृंदावन धाम में सभी पैदल यात्रियों ने मंदिर परिसर में बाल गोपाल की आरती उतार कर प्रसादी का भोग लगाया और क्षेत्र में सुख समृद्धि की कामना की गई. मंदिर परिसर में सभी श्रद्धालुओं को प्रसादी का वितरण किया गया. इस अवसर पर पूर्व नगरपरिषद सभापति महेश बी चौहान, पार्षद चम्पालाल सुंदेशा, श्रवण सुंदेशा, डूंगर चंद माली, मोहनलाल चौहान, अमराराम आर सुंदेशा, दौलत सुंदेशा, रावताराम माली, पंकज परिहार, चेतन कच्छवाह, जनक माली, सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे. संघ के अमराराम सुंदेशा ने बताया कि पचपदरा पहुंच बाल गोपाल कृष्ण के दर्शन कर प्रदेश की मंगल कामना की जायेगी.