राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

देश को कोरोना मुक्त करने के उद्देश्य से महंत कर रहे विश्व शांति यज्ञ

बाड़मेर के बालोतरा में इन दिनों कोरोना से बचाव के लिए विश्व शान्ति यज्ञ का आयोजन चल रहा है. इस यज्ञ में सुख प्राप्ति को लेकर हर दिन मठाधीश द्वारा यज्ञ में आहुतियां दी जा रही है.

विश्व शान्ति यज्ञ का आयोजन, Organizing world peace sacrifice
महंत कर रहे विश्व शांति यज्ञ

By

Published : Apr 18, 2020, 12:36 AM IST

Updated : May 25, 2020, 9:00 AM IST

बालोतरा (बाड़मेर).वैश्विक कोरोना महामारी के संकटकाल के बीच श्री पंचदशनाम जूना अखाड़ा अंतरराष्ट्रीय मंत्री और कनाना मठाधीश श्री 1008 परशुराम गिरी महाराज द्वारा कनाना मठ में लॉकडाउन तक विश्व शान्ति यज्ञ का आयोजन चल रहा है. जिसमें सर्वोपरि सुख प्राप्ति को लेकर हर दिन मठाधीश द्वारा यज्ञ में आहुतियां दी जा रही हैं.

वहीं मठाधीश द्वारा शांतिपूर्वक यज्ञ का आयोजन किया जा रहा है. जिसमें विश्व शांति कोरोना मुक्त हो देश हमारा की कामना कर रहे हैं. विश्व में कोरोना वायरस दृश्य तांडव का दौर चल रहा है. जिसे मध्य नजर रखते हुए परशुराम गिरी महाराज द्वारा इस महामारी के बचाव को लेकर कनाना मठ में विश्व शांति यज्ञ में आहुतियां दी जा रही है.

पढ़ेंःकोरोना से जंग में डूंगरपुर की 'विजय', पांचों मरीज हुए स्वस्थ

मठाधीश द्वारा गरीबों के लिए राहत सामग्री के किट वितरण किए जा रहे हैं. वहीं कनाना मठाधीश ने बताया कि माता-पिता, गौ माता, जीव मात्र की सेवा करने से सर्वोपरि सुख की प्राप्ति होती है. श्री मठ से लगातार प्रशासन का सहयोग करते हुए सभी से घर में रहने, सुरक्षित रहने और लॉकडाउन का पालन करने का संदेश दिया जा रहा है.

Last Updated : May 25, 2020, 9:00 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details