बालोतरा (बाड़मेर).वैश्विक कोरोना महामारी के संकटकाल के बीच श्री पंचदशनाम जूना अखाड़ा अंतरराष्ट्रीय मंत्री और कनाना मठाधीश श्री 1008 परशुराम गिरी महाराज द्वारा कनाना मठ में लॉकडाउन तक विश्व शान्ति यज्ञ का आयोजन चल रहा है. जिसमें सर्वोपरि सुख प्राप्ति को लेकर हर दिन मठाधीश द्वारा यज्ञ में आहुतियां दी जा रही हैं.
वहीं मठाधीश द्वारा शांतिपूर्वक यज्ञ का आयोजन किया जा रहा है. जिसमें विश्व शांति कोरोना मुक्त हो देश हमारा की कामना कर रहे हैं. विश्व में कोरोना वायरस दृश्य तांडव का दौर चल रहा है. जिसे मध्य नजर रखते हुए परशुराम गिरी महाराज द्वारा इस महामारी के बचाव को लेकर कनाना मठ में विश्व शांति यज्ञ में आहुतियां दी जा रही है.