राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

विश्व मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता सप्ताह के तहत बाड़मेर में हुई कई प्रतियोगिताएं - बाड़मेर मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता खबर

बाड़मेर में मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है. 6 अक्टूबर से शुरू हुआ यह सप्ताह 12 अक्टूबर तक चलेगा. इस सप्ताह के तहत विभिन्न आयोजन और प्रतियोगिताओं के जरिए आम लोगों में जागरूकता का संदेश दिया जाएगा.

Mental Health Awareness Week, मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता सप्ताह

By

Published : Oct 8, 2019, 10:41 AM IST

बाड़मेर.जिले में इन दिनों विश्व मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है. 6 अक्टूबर से शुरू हुआ यह सप्ताह 12 अक्टूबर तक चलेगा. इस सप्ताह भर में विभिन्न आयोजन और प्रतियोगिताओं के जरिए लोगों में जन जागरण का माहौल तैयार किया जाएगा. विश्व मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता सप्ताह थीम आत्महत्या रोकथाम का साझा प्रयास रखा गया है.

मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता सप्ताह के तहत हुई प्रतियोगिताएं

पढ़ें: खबर का असर : 4 साल बाद चिकित्सा मंत्रालय में भगवान गणेश होंगे स्थापित, आदेश जारी

वहीं इस सप्ताह के अंतर्गत मानसिक स्वास्थ्य पर पोस्टर-ड्राइंग कंपीटिशन तथा एक प्रश्नोत्तरी का आयोजन किया गया. यह कार्यक्रम जीएनएम ट्रेनिंग सेंटर में किया गया. मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. बीएल मंचूरिया के मुख्य अतिथि में आयोजित इन प्रतियोगिताओं में विद्यार्थियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया. प्रतियोगिता में विजेताओं को पुरस्कार दिए गए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details