राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

करंट की चपेट में आने से मजदूर की मौत, पुलिस ने शव को लिया कब्जे में - मजदूर की मौत का मामला

बाड़मेर में रविवार को निर्माणाधीन मकान में काम कर रहे मजदूर की करंट की चपेट में आने के कारण मौत हो गई. जिसके बाद घटना की सूचना सदर थाना पुलिस को दी गई. पुलिस ने मौके पर पहुंच कर मजदूर के शव को जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया.

बाड़मेर की ताजा हिंदी खबरें,मजदूर की मौत, Laborer's death
बाड़मेर में करंट की चपेट में आने से मजदूर की मौत

By

Published : Feb 28, 2021, 1:53 PM IST

बाड़मेर.जिले में रविवार को विष्णु कॉलोनी इलाके में एक निर्माणाधीन मकान में काम कर रहा मजदूर हाई वोल्टेज करंट की चपेट में आ गया जिसके कारण उसकी मौत हो गई. वहीं सूचना मिलने पर सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक के शव को जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया.

दरअसल, बाड़मेर विष्णु कॉलोनी इलाके में एक निर्माणाधीन मकान के ऊपर से बिजली की हाई वोल्टेज तार गुजर रहे हैं. ऐसे में रविवार को आरसीसी की प्लेटें खोलते समय एक मजदूर अचानक ही करंट की चपेट में आ गया. जिसके बाद उसे अचेत अवस्था में आस-पास के लोगों की ओर से जिला अस्पताल लाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना की सूचना मिलने पर सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची. वहीं मृतक के शव को कब्जे में लेकर जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया. परिजनों की ओर से अब तक पुलिस को कोई रिपोर्ट नहीं दी गई है.

बाड़मेर में करंट की चपेट में आने से मजदूर की मौत

पुलिस थाना सदर के हेड कांस्टेबल गौतम दास ने बताया कि सूचना मिली थी कि विष्णु कॉलोनी इलाके में निर्माणाधीन मकान में कार्य करते दौरान अचानक ही घर से ऊपर से गुजर रही विद्युत तारों के करंट की चपेट में आने से देराज राम (32) वर्ष पुत्र धर्माराम जाति भील निवासी तारातरा की मौत हो गई. जिसके बाद मृतक के शव को जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है.

पढ़ें-नेनाराम हत्या प्रकरण: आक्रोशित प्रजापत समाज के लोगों ने निकाली रैली, कलेक्टर को सौंपा 5 सूत्रीय मांग पत्र

वहीं परिजनों ने अब तक कोई रिपोर्ट पेश नहीं की गई है. उन्होंने कहा कि परिजनों की ओर से रिपोर्ट मिलने के बाद शव का पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों को सुपुर्द किया जाएगा और रिपोर्ट के आधार पर मामला दर्ज कर जांच की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details