बाड़मेर.जिले मेंगुजरात से एक दिन पहले अपने काम पर लौटे एक मजदूर की अचानक तबीयत बिगड़ने से रविवार को मौत हो गई. जिसकी सूचना पर ग्रामीण थाना पुलिस ने मृतक के शव को जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है. साथ ही इस घटना की जानकारी मृतक के परिजनों को दी गई. जिसके बाद परिजन गुजरात से सोमवार को बाड़मेर पहुंचे. जहां परिजनों की रिपोर्ट के बाद पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवा शव को उनको सुपुर्द कर दिया है.
ये है मामला...
बाड़मेर के ग्रामीण थाना अंतर्गत एक निजी कंपनी में कार्यरत गुजरात के कार्मिक की अचानक तबीयत बिगड़ने से रविवार को उसकी मौत हो गई. जिसके बाद सूचना मिलने पर ग्रामीण थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया. इस घटना की जानकारी मृतक के परिजनों को दी गई, जिसके बाद सोमवार को गुजरात से मृतक के परिजन बाड़मेर पहुंचे.