बाड़मेर. मूलतः झिनझिनयाली गांव के रहने वाले छोटू खान (Wonder Kid Chottu khan of Barmer ) बीते कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर किसी स्टार से कम नहीं हैं. एक छोटी सी रील ने छोटू खान को बड़ा सा मुकाम दे दिया है. 6 साल का ये बड़ा सा कलाकार लोगों के कानों में रस घोल रहा है.
बाड़मेर का ये वंडर किड छोटू खान (Wonder Kid Chottu khan of Barmer ) दूसरी कक्षा में पढ़ता है. इसे गाने का बेहद शौक है और गुरु हैं चाचा दिलावर. दिलावर खान इन्हें गायकी की बारीकियां, मुरकियां सिखाते हैं और नियमानुसार रियाज भी कराते हैं. शायद यही कारण है कि छोटू खान बड़े होकर एक सिंगर बनने का स्वप्न सजाए बैठे हैं.
मिलें बाड़मेर के Wonder Kid छोटू से पढ़ें- Special : इशारों से सीख रहा क्रिकेट का हुनर...अभिषेक की बॉलिंग और बैटिंग के साथ फील्डिंग भी जबरदस्त
छोटू खान के पिता बताते हैं कि कुछ दिन पहले एक शादी समारोह में छोटू ने गाना शुरू किया. वहीं किसी ने वीडियो रील बनाई और फिर सोशल प्लेटफॉर्म पर अपलोड कर दिया. देखते-देखते वीडियो ने रफ्तार पकड़ी और लोगों का चहेता बन गया (Chottu khan of Barmer grabbing attention on social media) ये मंझा हुआ नन्हा सा कलाकार. इसकी वीडियो को आईएएस देव चौधरी ने रीट्वीट किया. छोटू के इस वायरल वीडियो को अब तक लाखों Views मिल चुके हैं और खबर लिखे जाने तक करीब 21 हजार से ज्यादा लाइक्स.
पढ़ें- वंदना के जज्बे की कहानी : पैरों से लाचार हुई तो हाथों के हुनर से भरी हौसलों की उड़ान
पिता को भी बेटे की गायकी पर भरोसा है. विश्वास है कि उनका 6 साल का छोटू (Wonder Kid Chottu khan of Barmer ) दुनिया में बड़ा नाम कराएगा.गर्व से बताते हैं कि उनके बेटे की स्मरण शक्ति गजब की है. खासकर गानों को लेकर. छोटू की स्मरण शक्ति इतनी तेज है कि एक बार किसी फिल्मी, राजस्थानी गीत को सुन लेता है तो उसे वापस याद करके गा देता है.