राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बाड़मेर : राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर महिलाओं की कार्यशाला हुई आयोजित - बाड़मेर की ताजा खबरें

महिलाओं को अपने अधिकारों के लिए जागृत करने और उन्हें सशक्त बनाने के उद्देश्य से प्रतिवर्ष 13 फरवरी को देशभर में राष्ट्रीय महिला दिवस मनाया जाता है. बाड़मेर जिला मुख्यालय पर शनिवार को महिला अधिकारिता विभाग और वर्ल्ड विजन इंडिया के संयुक्त तत्वावधान में महिलाओं की कार्यशाला का आयोजन स्थानीय राजपुरोहित छात्रावास में किया गया.

Women's workshop organized in barmer,  National Women's Day barmer,  बाड़मेर की ताजा खबरें,  बाड़मेर महिला दिवस कार्यशाला
महिलाओं की कार्यशाला

By

Published : Feb 13, 2021, 7:42 PM IST

बाड़मेर. राष्ट्रीय महिला दिवस पर आयोजित कार्यशाला में दर्जनों महिलाओं ने हिस्सा लेते हुए अपने अधिकारों को जाना कार्यशाला के दौरान महिला अधिकारिता के अधिकारियों ने एनजीओ की महिला सदस्यों के माध्यम से उनके अधिकारों के लिए सजग किया.

उद्बोधन में विभिन्न एनजीओ से जुड़ी महिलाओं ने उपस्थित महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के साथ गलत का विरोध करने की सलाह दी. इस दौरान गर्ल्स कॉलेज की छात्रा जयश्री खत्री ने बालिकाओं को शिक्षा से जोड़ने नाबालिक का विवाह न करने किसी तरह का शोषण और अत्याचार का विरोध दर्ज कराने की बात कही.

पढ़ें- स्कूल व्याख्याता भर्ती रहेगी हाईकोर्ट के निर्णय के अधीन

साथ ही महिला अधिकारों को लेकर बात रखी और महिला अधिकारिता विभाग के अधिकारियों ने महिलाओं को शिक्षा के क्षेत्र में आगे आने की बात कही. उनके अनुसार महिला शिक्षित होगी तो वह अपने अच्छे बुरे में अंतर जान पाएगी और अपने बच्चों को भी उनके अधिकार समझा पाएगी. इस कार्यशाला के दौरान बड़ी संख्या में महिलाओं ने भाग लिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details