राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

महिलाओं को घर-घर जाकर सेनेटरी नैपकिन बांट रही हैं संत निरंकारी मिशन की कार्यकर्ता

बाड़मेर में संत निरंकारी मिशन की महिलाओं ने घर-घर जाकर सेनेटरी नैपकिन बांट रही है. इन महिलाओं का कहना है कि लॉकडाउन में किसी को भी बाहर ना निकलना पड़े इसलिए वो घर पर ही महिलाओं को नैपकिन उपलब्ध करवा रही हैं.

बाड़मेर न्यूज, barmer news
घर-घर जाकर महिलाओं को दिए सैनिटरी नैपकिन

By

Published : May 2, 2020, 5:26 PM IST

बाड़मेर. लॉकडाउन के कारण महिलाएं घर से बाहर नहीं निकल सकती इसलिए जिला मुख्यालय पर संत निरंकारी मिशन की महिलाओं ने कच्ची बस्तियों में जाकर महिलाओं को सेनेटरी नैपकिन बांट रही हैं. शहर के शिव नगर, नेहरू नगर, महावीर नगर, शास्त्री नगर सहित कई इलाकों की महिलाओं के घर जाकर सेनेटरी नैपकिन बांटे गए.

महिलाओं को घर-घर जाकर सेनेटरी नैपकिन बांट रही हैं संत निरंकारी मिशन की कार्यकर्ता

मुहिम के पीछे संत निरंकारी महिलाओं का उद्देश्य है कि किसी भी तरीके से लॉकडाउन में महिलाओं को घर से बाहर न निकलना पड़े और सेनेटरी नैपकिन घर पर ही उपलब्ध हो जाए.

संत निरंकारी मिशन की महिलाएं

पढ़ेंःSPECIAL: चौतरफा घिरा 'अन्नदाता', जल्द नहीं बदले हालात को खड़ी होगी बड़ी समस्या

महिलाओं ने बताया कि लॉकडाउन की वजह से महिलाएं अपने घरों में हैं. ऐसे में उनकी समस्याओं को देखते हुए हमें भी सेवा करने का अवसर मिला है. इसलिए हम घर-घर जाकर महिलाओं को सेनेटरी नैपकिन बांट रहे हैं, ताकि उन्हें कोई परेशानी ना हो और उन्हें इसके उपयोग और इसके नष्ट करने के तरीके को भी बताया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details