राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

फेसबुक पर महिला के अश्लील वीडियो और फोटो वायरल, कार्रवाई नहीं होने पर पीड़िता ने एएसपी से लगाई न्याय की गुहार - फेसबुक पर अश्लील फोटो वायरल

बाड़मेर में असामाजिक तत्वों ने सोशल मीडिया पर एक महिला के आपत्तिजनक फोटो और वीडियो वायरल कर दिए. इसकी जानकारी मिलने के बाद महिला ने सिणधरी थाने में मामला दर्ज करवाया है, लेकिन महीने बाद भी कार्रवाई नहीं होने के चलते पीड़ित महिला ने जिला मुख्यालय पहुंचकर कार्यवाहक एएसपी को ज्ञापन सौंपकर न्याय की गुहार लगाई है.

Barmer news, photos viral on Facebook, Barmer police
अश्लील वीडियो वायरल होने के बाद कार्रवाई नहीं होने पर पीड़िता ने एएसपी से लगाई न्याय की गुहार

By

Published : Sep 26, 2020, 7:16 PM IST

बाड़मेर. इन दिनों लगातार सोशल मीडिया लोगों की निजता का हनन करती नजर आ रही है. आलम यह है कि सोशल मीडिया पर महिलाओं की फोटो अश्लीलता के साथ वायरल किए जा रहे हैं, जिसमें फेक आईडी बनाकर महिलाओं की इज्जत आबरू को सोशल मीडिया तार-तार किया जा रहा है. बाड़मेर जिले की सिणधरी थाना क्षेत्र से एक ऐसा ही मामला सामने आया है, जिसमें असामाजिक तत्वों ने एक महिला के सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक फोटो और वीडियो वायरल कर दिए इसकी जानकारी मिलने के बाद महिला ने सिणधरी थाने में मामला दर्ज करवाया है.

यह भी पढ़ें-दौसाः पत्नी ने बेटे के साथ मिलकर की थी पति की हत्या, पुलिस ने किया गिरफ्तार

वहीं मामला दर्ज करवाने की एक महीने बाद भी कार्रवाई नहीं होने के चलते पीड़ित महिला ने आज जिला मुख्यालय पहुंचकर कार्यवाहक एएसपी पुष्पेंद्र सिंह आडा को ज्ञापन सौंपकर न्याय की गुहार लगाई है. एएसपी ने इस पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए सिणधरी थानाधिकारी को जांच करने के निर्देश दिए हैं. जिला मुख्यालय पर पहुंची पीड़ित महिला ने बताया कि अज्ञात युवकों द्वारा मेरे अश्लील फोटो और वीडियो एडिट करके फेसबुक पर फेक आईडी के जरिए वायरल किए जा रहे हैं.

महिला ने बतया कि इसकी जानकारी मुझे मिली तो मैं भी दंग रह गई और अज्ञात द्वारा मुझे व्हाट्सएप कॉल के जरिए धमकियां दी जा रही है. इस पूरे मामले को लेकर मैंने सिणधरी थाने में एक महीना पहले मामला दर्ज करवाया, लेकिन पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही है. जिसके चलते आज मैं एसपी कार्यालय पहुंची हूं और कार्यवाहक एएसपी से मुलाकात कर उप घटनाक्रम बताया है. जिस पर उन्होंने जल्द कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है.

यह भी पढ़ें-डूंगरपुर में कैसे उपद्रव मचा रहे प्रदर्शनकारी, देखें ईटीवी भारत की ग्राउंड रिपोर्ट

कार्यवाहक एएसपी पुष्पेंद्रसिंह आडा ने बताया कि सिणधरी थाना क्षेत्र की एक महिला ने आज कार्यालय में उपस्थित होकर परिवाद पेश कर बताया है कि सोशल मीडिया पर अज्ञात युवकों द्वारा उसके अश्लील फोटो और वीडियो एडिट करके वायरल किए हैं और महिला को व्हाट्सएप कॉल के जरिए धमकियां भी दी जा रही है. ऐसा पीड़ित महिला ने बताया है. इस पूरे मामले की गंभीरता को देखते हुए सिणधरी थाना अधिकारी को मामला दर्ज कर जांच करने के निर्देश दिए हैं, जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details