बाड़मेर. इन दिनों लगातार सोशल मीडिया लोगों की निजता का हनन करती नजर आ रही है. आलम यह है कि सोशल मीडिया पर महिलाओं की फोटो अश्लीलता के साथ वायरल किए जा रहे हैं, जिसमें फेक आईडी बनाकर महिलाओं की इज्जत आबरू को सोशल मीडिया तार-तार किया जा रहा है. बाड़मेर जिले की सिणधरी थाना क्षेत्र से एक ऐसा ही मामला सामने आया है, जिसमें असामाजिक तत्वों ने एक महिला के सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक फोटो और वीडियो वायरल कर दिए इसकी जानकारी मिलने के बाद महिला ने सिणधरी थाने में मामला दर्ज करवाया है.
यह भी पढ़ें-दौसाः पत्नी ने बेटे के साथ मिलकर की थी पति की हत्या, पुलिस ने किया गिरफ्तार
वहीं मामला दर्ज करवाने की एक महीने बाद भी कार्रवाई नहीं होने के चलते पीड़ित महिला ने आज जिला मुख्यालय पहुंचकर कार्यवाहक एएसपी पुष्पेंद्र सिंह आडा को ज्ञापन सौंपकर न्याय की गुहार लगाई है. एएसपी ने इस पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए सिणधरी थानाधिकारी को जांच करने के निर्देश दिए हैं. जिला मुख्यालय पर पहुंची पीड़ित महिला ने बताया कि अज्ञात युवकों द्वारा मेरे अश्लील फोटो और वीडियो एडिट करके फेसबुक पर फेक आईडी के जरिए वायरल किए जा रहे हैं.