राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बाड़मेरः महिला से रिश्तेदारों ने की मारपीट, पीड़िता ने पुलिस पर लगाया कार्रवाई नहीं करने का आरोप - Woman assaulted in Barmer

बाड़मेर में एक महिला के साथ उसके रिश्तेदारों की ओर से मारपीट का मामला सामने आया है. घटना के बाद महिला को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है, जहां उसका उपचार जारी है. वहीं, महिला ने पुलिस पर कार्रवाई नहीं करने का आरोप लगाया है.

Woman assaulted in Barmer,  Barmer News
महिला से रिश्तेदारों ने की मारपीट

By

Published : Oct 6, 2020, 8:29 PM IST

बाड़मेर. जिले के महाबर गांव में एक महिला के साथ मारपीट का मामला सामने आया है. महिला ने अपने रिश्तेदारों पर मारपीट का आरोप लगाया है. महिला अपने पशुओं को लेकर खेत पर जा रही थी, तभी उनके दूर के रिश्तेदारों ने महिला पर अचानक से हमला बोल दिया.

महिला से रिश्तेदारों ने की मारपीट

घटना के बाद पीड़िता को बाड़मेर के राजकीय अस्पताल में भर्ती करवाया गया है, जहां उसका उपचार जारी है .पीड़ित महिला ने इस पूरे घटनाक्रम को लेकर सदर थाने में मामला दर्ज करवाया है, लेकिन पुलिस की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है.

पढ़ें-चूरू: भर्तिया अस्पताल में सिलेंडर सप्लाई करने वाले गाड़ी चालक के साथ मारपीट, सुपरवाइजर के खिलाफ केस दर्ज

पीड़ित महिला ने बताया कि मैं अपने खेत में पशुओं को चारा खिलाने के लिए जा रही थी. इस दौरान लोगों ने मेरे साथ मारपीट की. उन्होंने बताया कि इसके बाद घटना को लेकर सदर थाने में मामला दर्ज करवाया है, लेकिन पुलिस की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है. उन्होंने दोषी आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है.

पीड़िता के भाई वीर सिंह ने बताया कि नामजद लोग मेरी बहन के साथ मारपीट कर रहे थे. घटना की सूचना मिलने पर मैं मौके पर पहुंचा और उसे अस्पताल में भर्ती करवाया. उन्होंने बताया कि मामले को लेकर सोमवार को सदर थाना में रिपोर्ट दी गई है, लेकिन पुलिस अब तक कोई कार्रवाई नहीं की है. उन्होंने पुलिस से जल्द कार्रवाई की मांग की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details