बाड़मेर.पचपदरा थाना क्षेत्र में दो महीने पहले अपहरण हुई नाबालिग बच्ची के मामले में अभी तक पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की है. इससे परेशान होकर पीड़ित मां ने जिला मुख्यालय पर पहुंचकर एसपी आनंद शर्मा को ज्ञापन सौंपा. साथ ही अपहरण हुई नाबालिग बच्ची को बरामद करने की मांग की.
पीड़ित महिला ने बताया कि 17 मई को शाम 5 बजे नामजद युवक उसकी बेटी को उसके घर से उठाकर ले गया था. इसको लेकर उसने पचपदरा थाने में मामला दर्ज करवाया था. लेकिन पुलिस ने अभी तक किसी प्रकार की कोई कार्रवाई नहीं की. महिला ने बताया कि वह बार-बार थाने जाकर अपनी बेटी के बारे में पूछती है, लेकिन किसी प्रकार को कोई भी संतोषजनक जवाब नहीं मिलता.