राजस्थान

rajasthan

बाड़मेर: किडनैप बच्ची को बरामद करने की मांग को लेकर SP को सौंपा ज्ञापन

By

Published : Jul 14, 2020, 9:45 PM IST

बाड़मेर के पचपदरा थाने एरिया में एक नाबालिग बच्ची के अपहरण का मामला सामने आया है. मामला दर्ज होने के बावजूद भी पुलिस अभी तक हाथ पर हाथ धरे बैठी है. इससे आहत होकर बच्ची की मां ने एसपी से मिलकर न्याय की गुहार लगाई हैं.

etv bharat news  kidnapping news  SP anand sharma  pachpadra police station area
पीड़ित मां ने एसपी से मिलकर सौंपा ज्ञापन

बाड़मेर.पचपदरा थाना क्षेत्र में दो महीने पहले अपहरण हुई नाबालिग बच्ची के मामले में अभी तक पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की है. इससे परेशान होकर पीड़ित मां ने जिला मुख्यालय पर पहुंचकर एसपी आनंद शर्मा को ज्ञापन सौंपा. साथ ही अपहरण हुई नाबालिग बच्ची को बरामद करने की मांग की.

पीड़ित महिला ने बताया कि 17 मई को शाम 5 बजे नामजद युवक उसकी बेटी को उसके घर से उठाकर ले गया था. इसको लेकर उसने पचपदरा थाने में मामला दर्ज करवाया था. लेकिन पुलिस ने अभी तक किसी प्रकार की कोई कार्रवाई नहीं की. महिला ने बताया कि वह बार-बार थाने जाकर अपनी बेटी के बारे में पूछती है, लेकिन किसी प्रकार को कोई भी संतोषजनक जवाब नहीं मिलता.

यह भी पढ़ेंःबाड़मेर : बायतु में हैवानियत का मामला...नाबालिग का अपहरण कर 6 लोगों ने किया सामूहिक दुष्कर्म

इससे परेशान होकर पीड़ित महिला बाड़मेर जिला मुख्यालय पहुंची. वहां पर उसने एसपी आनंद शर्मा को ज्ञापन देकर नाबालिग बच्ची को बरामद करवाने की मांग की है. साथ ही महिला ने नामजद आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग भी की. हालांकि ज्ञापन सौंपने के बाद एसपी ने जल्द से जल्द कार्रवाई का आश्वासन दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details