बाड़मेर.जिले केचौहटन थाना के बावड़ी कला सरहद की एक 28 वर्षीय महिला की शुक्रवार को मौत हो गई. महिला बाइक से अपने पति के साथ घर जा रही थी. इस दौरान रास्ते में उसकी तबीयत बिगड़ गई और बाइक से सड़क पर गिर गई. इसके बाद महिला को चौहटन अस्पताल में भर्ती करवाया गया.
पढ़ें-राजस्थान में कोरोना वैक्सीन की कमी को लेकर CM गहलोत ने PM मोदी को लिखा पत्र
डॉक्टरों ने चौहटन में प्राथमिक उपचार करने के बाद बाड़मेर रेफर कर दिया. बाड़मेर में इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई. इसके बाद हॉस्पिटल चौकी पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर मोर्चरी में रखवाया. अस्पताल चौकी पुलिस ने मामले की सूचना चौहटन थाना पुलिस को दी है. घटना की सूचना मिलने पर चौहटन थानाधिकारी मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की. वहीं, शव का पोस्टमार्टम करने के बाद परिजनों को शव सुपुर्द किया जाएगा.
बाड़मेर राजकीय चिकित्सालय के चिकित्सक रतनाराम ने बताया कि महिला अपने घर जा रही थी. इस दौरान उसकी तबीयत बिगड़ गई और वह बाईक से गिर गई. उन्होंने बताया कि महिला की उपचार के दौरान मौत हो गई. वहीं, परिजनों का आरोप है कि महिला ने इससे पहले कोरोना टीका लगवाया था. वहीं, पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का खुलासा हो पाएगा. मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को शव सुपुर्द किया जाएगा.