बाड़मेर.दहेज प्रथा को खत्म करने के लिए सरकार और समाज कितने ही प्रयास कर ले. लेकिन बीते कई साल से चली आ रही इस कुरीति को रोकने में सफल नहीं हो पा रहे हैं, जिसकी वजह से महिलाओं को प्रताड़ना का शिकार होना पड़ रहा है. ऐसा ही एक मामला बाड़मेर के चौहटन थाना अंतर्गत सामने आया है. यहां एक दहेज लोभी पुलिसकर्मी और उसके परिवार वालों ने मिलकर महिला को बरसों प्रताड़ित करने के बाद, जब उनकी मांग पूरी नहीं हुई तो उसे घर से निकाल दिया. फिलहाल, महिला ने चौहटन थाने में दो दिन पहले ही मामला दर्ज करवाया था. लेकिन कोई कार्रवाई नहीं होने के चलते महिला ने एसपी से मिलकर ज्ञापन सौंपा और न्याय की गुहार लगाई.
दहेज पीड़ित महिला के मुताबिक, उसके पिता की उसकी शादी से पहले ही मौत हो चुकी थी. उसके घर में उसकी मां और उसका भाई था. उसकी शादी 13 फरवरी 2009 में हुई थी. शादी के वक्त उसकी मां और भाई ने अपनी हैसियत के मुताबिक लड़के वालों को दान-दहेज दिया था. महिला ने बताया, उसका पति पुलिसकर्मी है. शादी के एक साल बाद तक सब कुछ सही चला. एक साल बीतते ही महिला के पति और परिवार सहित ननद-ननदोई भी उसे प्रताड़ित करने लगे. लगातार वे लोग दहेज की मांग कर रहे थे. लेकिन, महिला के पीहर की स्थिति इतनी ठीक नहीं थी कि वह दोबारा उन लोगों को दहेज दे सकें. पीड़ित महिला ने ससुराल वालों की तरफ से दहेज मांग करने की बात अपने पीहर में नहीं बताई और प्रताड़ना सहन करती रही.
यह भी पढ़ें:टांके में डूबने से विवाहिता की मौत, दहेज हत्या का मामला दर्ज