राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बाड़मेर कलेक्टर के दर पर न्याय की गुहार लगाने पहुंची विधवा महिला, जमीन हड़पने का लगाया आरोप - woman pleads for justice

बाड़मेर में विधवा महिला ने जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपाकर न्याय की गुहार लगाई है. गैरतलब है कि महिला ने खरीदी थी, लेकिन जमीन बेचानकर्ता विधवा महिला से पैसे और जमीन हड़पने की फिराक में है. साथ ही और पैसे भी मांग रहा है और फोन पर लगातार धमकियां भी दे रहा था. जिसके लिए महिला ने कार्रवाई की मांग की है.

barmer news, जिला कलेक्टर अंशदीप, rajasthan news, बाड़मेर में जमीन का मामला
जमीन हड़पने का मामला

By

Published : Mar 20, 2020, 6:13 PM IST

बाड़मेर.जिले की भीमडा की एक विधवा महिला ने शहर में करीबन 6 वर्ष पूर्व 5 फिट जमीन ढाई लाख रुपए में खरीदी थी, लेकिन जमीन बेचानकर्ता विधवा महिला से पैसे और जमीन हड़पने की फिराक में है. जिसको लेकर विधवा महिला ने बाड़मेर जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर न्याय की गुहार लगाई है.

पैसे और जमीन हड़पने का मामला

दरअसल जिले के भीमडा निवासी विधवा दमयंती ने बाड़मेर शहर की रीको एरिया में करीबन 6 वर्ष पूर्व नामजद व्यक्ति से 5 फीट जमीन खरीदी थी. जिसके लिए उसने उसे ढाई लाख रुपए दिए थे, लेकिन अब जमीन बेचानकर्ता नामजद व्यक्ति विधवा महिला से जमीन और पैसे दोनों हड़पना चाहता है. जिसको लेकर विधवा महिला ने बाड़मेर जिला मुख्यालय पर पहुंचकर जिला कलेक्टर अंशदीप को ज्ञापन सौंपकर न्याय की गुहार लगाई है.

पढ़ेंःकेसरोली फोर्ट में ठहरें 5 विदेशियों की COVID-19 की जांच, एहतियात बरतने के निर्देश

ईटीवी भारत से बात करते हुए विधवा दमयंती भावुक हो गई और कहा कि 5-6 वर्ष पहले मैंने बाड़मेर शहर में 5 फीट जमीन के लिए ढाई लाख रुपए में दिए थे. लेकिन अब बेचानकर्ता नामजद व्यक्ति मेरी जमीन और मेरे पैसे हड़पना चाहता है और जमीन के पैसे भी और मांग रहा है.

साथ ही मुझे फोन पर धमकियां दे रहा है. मैंने इस संबंध में पुलिस से लेकर कई उच्च अधिकारियों तक अपनी पीड़ा बताई लेकिन किसी ने मेरी सुनवाई नहीं की जिसके चलते मैं जिला कलेक्टर से न्याय की गुहार लगाने आई हूं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details