बाड़मेर. जिले में संदिग्ध परिस्थितियों में एक विवाहिता की टांके में डूबने से मौत का मामला सामने (Barmer Death Case) आया है. पीहर पक्ष ने ससुराल पक्ष पर दहेज हत्या का आरोप लगाते हुए चौहटन थाने में मामला दर्ज करवाया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर पूरे मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है. जिले के धनाऊ निवासी मंजू की शादी करीब 6 साल पहले तारतरा निवासी अशोक कुमार के साथ हुई थी.
मृतका के पिता डूंगराराम का आरोप है कि शादी के 2 वर्ष बाद से ही उसकी बेटी मंजू को कम दहेज लाने की वजह से प्रताड़ित किया जा रहा था. पीड़ित पिता ने नामजद लोगों पर टांके में डालकर हत्या करने का आरोप लगाया है. वहीं, चौहटन थानाधिकारी भुटाराम ने बताया कि मंजू पत्नी अशोक कुमार की संदिग्ध मौत हुई है. मृतका के पिता ने ससुराल पक्ष के लोगों पर दहेज के लिए प्रताड़ित कर हत्या करने का आरोप लगाया है. पुलिस ने रिपोर्ट के आधार पर 4 नामजद लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.