बाड़मेर. जिले के नागाणा थाना क्षेत्र के कवास गांव में एक महिला का पैर फिसलने से वो पानी से भरे टांके में गिर गई. जिसके बाद परिजन उसे तुरंत कवास अस्पताल ले गए. जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद महिला को जिला अस्पताल रेफर कर दिया.
वहीं जिला अस्पताल में उपचार के दौरान महिला ने दम तोड़ दिया. घटना की जानकारी मिलने पर नागाणा पुलिस बाड़मेर पहुंची और मृतिका के शव को कब्जे में लेकर राजकीय मोर्चरी में रखवाया. जिसके बाद घटना की जानकारी महिला के पीहर पक्ष को दी गई और उनकी मौजूदगी में शव का पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया.