राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बाड़मेर: तेज गति से आ रही पिकअप गाड़ी ने महिला को कुचला, मौत - Siwana News

बाड़मेर के सिवाना में तेज रफ्तार से आ रही पिकअप गाड़ी ने एक महिला को कुचल दिया. हादसे में महिला की मौके पर ही मौत हो गई. इससे गुस्साए परिजनों ने रास्ते पर जाम लगा दिया.

बाड़मेर न्यूज  सिवाना न्यूज  सड़क हादसा  महिला की मौत  पिकअप गाड़ी ने कुचला  Pickup car crushed  Death of woman  road accident  Siwana News
पिकअप गाड़ी ने महिला को कुचला

By

Published : Mar 23, 2021, 9:51 PM IST

सिवाना (बाड़मेर).सिवाना उपखंड के समदड़ी क्षेत्र में मंगलवार को रानी देशीपुरा गांव में अनियंत्रित तेज गति से पिकअप ने महिला को टक्कर मार दी. घटना से महिला की मौके पर ही मौत हो गई.

उपखंड अधिकारी, सिवाना, कुसुमलता चौहान

जानकारी के अनुसार सुबह करीब 9 बजे कनको देवी भील उम्र 55 वर्ष निवासी रानी देशीपुरा अपने घर से खेती करने कृषि कुएं के लिए निकली थी. तभी धुंधाड़ा से समदड़ी की तरफ आ रही अनियंत्रित तेज गति से पिकअप ने उनके घर के गेट के बाहर ही टक्कर मार दी. टक्कर इतनी भीषण थी कि महिला की आतड़िया तक बाहर निकल आई और तड़प-तड़प कर महिला ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. घटना की सूचना मिलने पर भारी संख्या में ग्रामीण इकट्ठा हो गए.

यह भी पढ़ें:सड़क हादसा: प्राइवेट बस की चपेट में आने से एक ही परिवार के 4 लोगों की मौत, 1 मासूम की हालत गंभीर

वाहन चालक को पकड़कर जबरदस्त धुनाई कर दी. वहीं सूचना पर समदड़ी पुलिस मौके पर पहुंची चालक को हिरासत में लेकर उपचार के लिए स्वास्थ्य समुदायिक केंद्र ले गई. गुस्साए ग्रामीणों ने घटना का विरोध करते हुए कटीली झाड़ियों से हाईवे पर रास्ता जाम करते हुए स्टेट हाईवे- 68 को बंद कर दिया, जिसके बाद सड़क मार्ग के दोनों तरफ वाहनों की लम्बी कतारें लग गई. पूरे घटनाक्रम के करीब 3 घंटे तक 68 नंबर हाईवे बंद रहा.

यह भी पढ़ें:बस और ट्रेलर में आमने-सामने से भिड़ंत, करीब 25 लोग घायल, 20 यात्री अजमेर रेफर

मामले की गंभीरता को देखते हुए समदड़ी, कल्याणपुर और सिवाना तीनों थानों की पुलिस ने मौके पर पहुंच गए. हालात को काबू में करते हुए परिजनों से समझाइश कर वार्तालाप की. वहीं परिजनों की मांग थी कि मृतक के परिवार को उचित मुआवजा मिले और पिकअप के मालिक को मौके पर बुलाकर मुआवजा दिलवाया जाए. घटना की जानकारी मिलने पर स्थानीय जनप्रतिनिधि खनन प्रकोष्ठ कांग्रेस महासचिव पंकज प्रताप सिंह मौके पर पहुंचे और पीड़ित परिवार को सहायता राशि के रूप में 51 हजार की नकद राशि परिजनों को दी.

मामले को लेकर सिवाना उपखंड अधिकारी कुसुमलता चौहान ने मौके पर पहुंची सरकारी मदद का आश्वासन दिया, जिस पर परिजन एवं ग्रामीण शव उठाने पर राजी हुए. आश्वासन पर शव को मौके से हटाकर सीएससी समदड़ी की मोर्चरी में लाया गया. जहां पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया. मृतका के पति डायाराम भील की रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने मामला दर्जकर जांच शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details