बाड़मेर.बीजराड़ थाना क्षेत्र में एक विवाहिता के आत्महत्या करने का मामला सामने आया है. मृतका के पीहर पक्ष ने सुसराल पक्ष के लोगों पर दहेज के लिए प्रताड़ित करने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज करवाया है. पुलिस ने पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुड़ी हुई है. घटना शनिवार की है.
बीजराड़ थानाधिकारी मगाराम के मुताबिक शनिवार को जैसार गांव में एक विवाहिता के आत्महत्या करने की सूचना मिली थी, जिसके बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची. 26 वर्षीय अनिता पत्नी कैलाश कुमार के शव को कब्जे में लेकर चौहटन अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया. इसके बाद मृतका के पीहर पक्ष को सूचित किया गया.
ये भी पढ़ें. प्रेम विवाह के छह माह बाद विवाहिता ने की आत्महत्या, पति हिरासत में
ये भी पढ़ें. धौलपुर में गर्भवती विवाहिता की संदिग्ध परिस्थिति में मौत, पीहर पक्ष ने लगाया हत्या का आरोप
6 साल पहले हुई थी शादी : मृतका के भाई ने रिपोर्ट देकर बताया कि अनीता की शादी 6 साल पहले जैसार गांव निवासी कैलाश कुमार से हुई थी. आरोप है कि शादी के बाद से ही अनीता को दहेज के लिए उसका पति, सास-ससुर और जेठ प्रताड़ित करते थे. पुलिस ने मृतका के भाई की रिपोर्ट के आधार पर विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस ने मृतका के शव का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सुपुर्द कर दिया है. बीजराड़ थाना अधिकारी के अनुसार इस मामले की जांच वृताधिकारी चौहटन की ओर से की जा रही है.