राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बाड़मेर में फिर सामूहिक आत्महत्या, मासूम के साथ टांके में कूदकर विवाहिता ने दी जान - barmer latest news

बाड़मेर जिले में एक विवाहिता ने अपने मासूम बच्चे के साथ टांके में कूदकर अपनी जान दे दी. घटना की जानकारी मिलने पर नागाणा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में ले लिया. जिसे बाड़मेर राजकीय अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है.

बाड़मेर की खबर, बाड़मेर की महिला ने की आत्महत्या, woman committed suicide in barmer, woman committed suicide with her child
एक मासूम के साथ विवाहिता ने टांके में कूदकर दी जान

By

Published : Jun 12, 2020, 5:05 PM IST

बाड़मेर. जिले में सामूहिक आत्महत्या करने का सिलसिला थमने का नाम ही नहीं ले रहा है. यहां लगातार सामूहिक आत्महत्या की वारदात सामने आ रही है. शुक्रवार को एक और सनसनीखेज मामला सामने आया है. एक महिला अपनी मासूम बच्ची के साथ टांके में कूद गई. टांके में डूबने से दोनों की मौके पर ही मौत हो गई.

एक मासूम के साथ विवाहिता ने टांके में कूदकर दी जान

डीवाईएसपी महावीर प्रसाद के मुताबिक यह घटना भुरटिया गांव की है. जहां एक मासूम बच्चे के साथ विवाहिता ने टांके में कूदकर आत्महत्या कर ली. जिसकी सूचना मृतका के पड़ोसियों ने पुलिस को दी. जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लिया. उन्होंने बताया कि मैंने खुद गांव जाकर मौका मुआयना किया है और घटनाक्रम की सारी जानकारी जुटाई है.

यह भी पढ़ें-दौसा में फिर प्रेमी युगल ने की आत्महत्या, होटल के रूम में फांसी लगाकर दी जान

डीवाईएसपी ने बताया कि विवाहिता की शादी 4 साल पहले हुई थी. प्रथम दृष्टिया मामला पारिवारिक कलह का लग रहा है. इस मामले में पीहर पक्ष ने अभी तक किसी प्रकार का कोई शक जाहिर नहीं किया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

पिछ्ले 1 महीने में सामूहिक आत्महत्या का आंकड़ा

  • 28 मई को सिणधरी थाना क्षेत्र के खारा महेचान में एक महिला ने अपने तीन मासूमों के साथ टांके में कूदकर आत्महत्या की.
  • 25 मई को बायतु क्षेत्र के गिड़ा थाना अंतर्गत सिंगोडिया गांव में एक विवाहिता अपने 8 साल के मासूम के साथ टांके में कूदकर आत्महत्या की.
  • 10 जून को बाड़मेर शहर की शिव नगर इलाके में एक विवाहिता ने फांसी के फंदे लगाकर आत्महत्या की.
  • अब भुरटिया गांव में एक मासूम बच्चे के साथ विवाहिता ने टांके में कूदकर आत्महत्या कर ली.

ABOUT THE AUTHOR

...view details