बाड़मेर.जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. जहां एक विवाहिता ने अपने दो बच्चों के साथ सामूहिक आत्महत्या कर ली है. घटना बाड़मेर जिले के सदर थाना इलाके के वाकल पूरा महाबार गांव की है.
पढ़ेंःबाड़मेर में किशोर की गला दबाकर हत्या, पिता ने कुकर्म करने का लगाया आरोप
अभी तक की मिली जानकारी के अनुसार विवाहिता ने पहले 6 साल की बेटी और 3 साल की बेटी को रस्सी से लटका कर फिर खुद फांसी लगा ली. विवाहिता की शादी 7 साल पहले हुई थी.
विवाहिता ने दो बच्चों के साथ की आत्महत्या घटना के बाद परिवार और गांव के लोगों ने इसकी जानकारी सदर थाना पुलिस को दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर तीनों के शवों को मेडिकल कॉलेज के राजकीय अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए लाया गया है.
फिलहाल आत्महत्या के कारणों का अभी तक खुलासा नहीं हो पाया है, लेकिन पुलिस ने विवाहिता के पिहर पक्ष को इस मामले की जानकारी दे दी गई है. घटना के बाद से ही पूरे गांव में मातम का माहौल है.