सिवाना (बाड़मेर).जिले के सिणधरी थाना क्षेत्र के खारा महेचान गांव में एक मां अपने 3 मासूम बच्चों के साथ आत्महत्या कर ली. महिला ने घर के आगे बने पानी के टांके में कूद कर आत्महत्या कर ली. घटना की सूचना पर पड़ोसियों ने आकर के टांके में गिरे बच्चों और पप्पूदेवी को बाहर निकाल कर अस्पताल ले पहुंचाया. जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. वहीं सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जानकारी ली. साथ ही शवों को कब्जे में लेकर राजकीय अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया. सामूहिक आत्महत्या की घटना के कारणों का अभी तक कोई खुलासा नहीं हुआ है.
ये पढ़ें:जयपुरः क्वॉरेंटाइन नियमों का उल्लंघन करने पर 1306 के खिलाफ कार्रवाई
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सिणधरी क्षेत्र के खारा महेचान गांव में करीब एक 30 साल की विवाहिता पप्पूदेवी ने अपने 3 मासूम बच्चों के साथ आत्महत्या कर लिया. महिला ने 6 साल की एक बेटी, 4 साल और 2 साल के दो बेटों को साथ में लेकर पानी से भरे टांके में कूद गई. घटना करीब शाम के 6:30 बजे के आसपास की है. मृतका का पति जगदीश घर से आटा पीसने के लिए गया हुआ था. इसी दरमियान पीछे जगदीश की पत्नी ने अपने तीन बच्चों के साथ टांके में कूदकर आत्महत्या कर ली.
ये पढ़ें:दिनभर पड़ा रहा खानाबदोश का शव, जिम्मेदार एक-दूसरे पर टालते रहे जिम्मेदारी
वहीं सामूहिक आत्महत्या की घटना को लेकर पुलिस ने गंभीरता से लेते हुए विवाहिता के पीहर पक्ष वालों को सूचना भेजें. विवाहिता की बड़ी बेटी अपने ननिहाल में रहने से हादसे का शिकार होने से बच गयी. घटना की जानकारी मिलने पर गुड़ामालानी पुलिस उपाधीक्षक देवाराम चौधरी और सिवाना विधायक हमीर सिंह भायल भी अस्पताल पहुंचे. विधायक ने परिजनों को सांत्वना दी. वहीं पुलिस शवों को राजकीय अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है. पीहर पक्ष के पहुंचने के बाद पोस्टमार्टम कर परिजनों को सुपुर्द किया जायेगा. सामूहिक आत्महत्या की घटना को लेकर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.