बाड़मेर. जिले में महिलाओं पर अत्याचार थमने का नाम नहीं ले रहा है. आए दिन सोशल मीडिया पर महिलाओं के अत्याचार की वीडियो वायरल हो रहे हैं. बाड़मेर जिले के धोरीमना थाना के बाद चढ़ाऊं गांव का एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें पति और ससुर महिला को बेरहमी से मारते नजर आ रहे (Woman beaten up in Barmer) हैं.
धोरीमना थाना क्षेत्र के बाछड़ाऊ गांव में एक महिला ओमी के साथ ससुर और पति दोनों बर्बरता पूर्ण पिटाई की. वीडियो में कभी ससुर मारता दिख रहा है तो कभी पति मारता है. महिला की पिटाई का वीडियो 1 मिनट का (husband beat women in Barmer) है. दोनों मिलकर बेरहमी से महिला की पिटाई किए जा रहे हैं. 1 मिनट के बाद एक महिला आती है, जो बीच बचाव करती है. महिला की पिटाई का वीडियो किसी ने रिकॉर्ड कर लिया है, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.