बाड़मेर. राजस्थान के बाड़मेर जिले में आत्महत्या की घटना सामने आई है. महिला ने युवक के साथ पेड़ पर लटक कर आत्महत्या (Suicide in Barmer) कर ली. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी में रखवाया है. बताया जा रहा है कि आत्महत्या करने वाली महिला और युवक दोनों रिश्ते में सास और दामाद हैं. प्रथम दृष्टया मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा बताया जा रहा है. फिलहाल, पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है.
जानकारी के अनुसार लंगेरा फाटा के पास एक पेड़ से लटककर महिला और युवक ने फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. आसपास के लोगों ने जब पेड़ पर दो शव लटका हुआ देखा तो इलाके में सनसनी फैल गई. आसपास के लोगों की सूचना पर ग्रामीण थानाधिकारी परबत सिंह मय जाप्ता मौके पर पहुंचे. पुलिस ने मौका मुआयना कर शवों को नीचे उतारा और जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया. पुलिस ने घटना की जानकारी मृतक के परिजनों को दे दी है. परिजनों के पहुंचने के बाद पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी.