राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बाड़मेर ऑडियो वायरलः महिला ने पुलिस अधिकारी पर लगाए दुष्कर्म के आरोप, अधीक्षक ने दिए जांच के आदेश - राजस्थान की खबर

बाड़मेर में एक महिला ने 6 महीने पूर्व पुलिस के एएसआई पर दुष्कर्म का आरोप लगाया है. महिल का ये ऑडियो तेजी से वायरल हो रहा है.

ASI पर दुष्कर्म के आरोप, SI accused of rape
महिला ने एएसआई पर लगाए दुष्कर्म के आरोप

By

Published : Sep 14, 2021, 4:51 PM IST

Updated : Sep 14, 2021, 7:59 PM IST

बाड़मेर.राजस्थान पुलिस में हीरालाल सैनी कांड अभी ठंडा ही नहीं पड़ा था कि अब और एक सनसनीखेज मामला राजस्थान के बाड़मेर पुलिस का सामने आया है. जिसमें सोशल मीडिया पर ऑडियो वायरल हो रहा है. महिला 6 महीने पूर्व पुलिस के एसआई पर दुष्कर्म का आरोप लगा रही है.

पढ़ेंःभीलवाड़ा पुलिस और CID की संयुक्त कार्रवाई, 6 लाख का गांजा जब्त...4 तस्कर गिरफ्तार

इस मामले में ऑडियो वायरल होने के बाद बाड़मेर के पुलिस अधीक्षक आनंद शर्मा ने जांच के लिए उप अधीक्षक चौहटन को निर्देश दिए हैं. मंगलवार को सुबह सुबह ही व्हाट्सएप और फेसबुक पर एक ऑडियो जबरदस्त तरीके से वायरल हो रहे है. एक ऑडियो 50 सेकंड का है तो दूसरा ऑडियो 1 मिनट से ज्यादा का है. जिसमें महिला अपनी आप बीती सुना रही है.

महिला ने एएसआई पर लगाए दुष्कर्म के आरोप

महिला ने यह दावा किया है कि जब मेरे ऊपर दबाव बना मेरे साथ बलात्कार किया तब मैंने मेरे मोबाइल को छुपा कर रखा था और बलात्कार का भी वीडियो मेरे पास है. महिला ने ऑडियो के माध्यम से सरकार से न्याय की अपील की है. महिला का कहना है कि न तो मेरे ससुराल वाले और न ही मेरे पीहर वाले कोई मदद कर रहे हैं. अब मेरी सिर्फ सरकार ही मदद कर सकती है. मेरे पति और बच्चे हरियाणा में रहते हैं.

पढ़ेंःविधानसभा में पास हुआ राजस्थान माल और सेवा कर संशोधन विधेयक 2021, प्रधानमंत्री को शिकायत की बात आई तो बदले विपक्ष के स्वर

ऑडियो वायरल होने के बाद इस पूरे मामले में बाड़मेर के पुलिस अधीक्षक आनंद शर्मा ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि संज्ञान में आने के बाद इस मामले की जांच चौहटन पुलिस के डिप्टी नारायण सिंह को दे दी गई है. इस पूरे मामले में अब महिला के बयान के बाद रिपोर्ट डिप्टी की ओर से बाड़मेर पुलिस अधीक्षक को दी जाएगी. जिसके आधार पर बाड़मेर पुलिस अधीक्षक आगे की कार्रवाई करेंगे.

Last Updated : Sep 14, 2021, 7:59 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details