राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बाड़मेर में लॉटरी होने के साथ ही दावेदारों ने शुरू कर दी चुनाव की तैयारियां - बाड़मेर लॉटरी

पंचायती राज चुनाव को लेकर बाड़ेमर जिले के बालोतरा में पंचायत समिति सभागार में लॉटरी प्रक्रिया संपन्न हुई, जिसके बाद वार्डों का आरक्षण हो गया. इसे लेकर कई दावेदार अपनी सीट मनमाफिक होने के चलते काफी खुश नजर आए. जिसके बाद उन्होंने अपने-अपने क्षेत्र में चुनाव को लेकर तैयारियां भी शुरू कर दी है.

lottery in Barmer, claimants started election preparations in barmer, बाड़मेर लॉटरी, बाड़मेर पंचायत चुनाव लॉटरी
बालोतरा में पंचायत राज चुनाव को लेकर हुई लॉटरी प्रक्रिया

By

Published : Dec 20, 2019, 1:17 PM IST

बालोतरा (बाड़मेर). निकाय चुनाव के बाद अब पंचायती राज चुनाव को लेकर प्रक्रिया शुरू हो गई है. गुरुवार को पंचायत समिति सभागार में पंचायत समिति बालोतरा, कल्याणपुर व पाटोदी के सरपंच-वार्ड पंचों की आरक्षण लॉटरी निकाली गई. इसे लेकर पंचायत समिति परिसर में दिन भर जनप्रतिनिधियों की खासी चहल-पहल रही. एसडीएम रोहित कुमार की मौजूदगी में एक बालिका के हाथों से लॉटरी निकाली गई. सबसे पहले पंचायत समिति कल्याणपुर, बाद में पाटोदी और अंत में बालोतरा की लॉटरी निकाली गई.

बालोतरा में पंचायत राज चुनाव को लेकर हुई लॉटरी प्रक्रिया

पंचायत समिति बालोतरा की 38, कल्याणपुर की 29 व पाटोदी की 31 ग्राम पंचायतों की लॉटरी निकाली गई. लॉटरी प्रक्रिया में आरक्षण की स्थिति स्पष्ट होने के बाद जनप्रतिनिधि और दावेदार अपनी-अपनी दावेदारी को लेकर चर्चा करते नजर आए. लॉटरी प्रक्रिया के दौरान बड़ी संख्या में महिला जनप्रतिनिधि भी मौजूद रहीं. पंचायत समिति बालोतरा में इस बार 38 ग्राम पंचायतों में 19 महिला, कल्याणपुर में 14 व पाटोदी में 15 महिला सरपंच होंगी. लॉटरी प्रक्रिया होने के बाद अब जनप्रतिनिधियों ने अपने-अपने क्षेत्र में जनसंपर्क के साथ दावेदारी जताना भी शुरू कर दिया है.

यह भी पढ़ें : बाड़मेर: पंचायत समिति में निकली सरपंच और वार्ड पंच की लॉटरी

पंचायती राज चुनाव को लेकर इन दिनों सर्द रातों में भी गांवों में राजनीतिक माहौल गर्माया हुआ नजर आने लगा है. लॉटरी प्रक्रिया के दौरान जनप्रतिनिधियों के साथ हर कोई ग्रामीण अपने गांव की सीट की जानकारी जुटाने को लेकर उत्सुक नजर आया. बैठक में लॉटरी खुलने के साथ ही हर कोई अपने जनप्रतिनिधियों व दावेदारों को बधाई देते दिखा. दोपहर 2 बजे तक चली लॉटरी प्रक्रिया को लेकर लोगों में खासा उत्साह दिखा.

लॉटरी प्रक्रिया के दौरान बालोतरा प्रधान दरियादेवी, कल्याणपुर प्रधान हरिसिंह उमरलाई, कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष भगवतसिंह जसोल, भाजपा नेता भवानीसिंह टापरा, नेता प्रतिपक्ष महबूब खां सिंधी, उम्मेदसिंह, कल्याणसिंह, बजरंग पालीवाल, कुंपाराम पंवार, दीपाराम चौधरी, सुखपालसिंह महेचा, आंबाराम, गौतम माली आसोतरा सहित अनेक जनप्रतिनिधि व ग्रामीण मौजूद थे.

पंचायत समिति बालोतरा

सामान्य (9) : टापरा, आसोतरा, कीटनोद, मांजीवाला, मेवानगर, बिठूजा, कनाना, पारलू, आकड़ली बक्सीराम.
सामान्य महिला (10): कालूड़ी, असाड़ा, मूंगड़ा, सिणली जागीर, सराणा, गोल स्टेशन, चांदेसरा, दूदवा, पचपदरा, रेवाड़ा मेया.
एससी (3): खट्टू, रामसीन, उमरलाई.
एससी महिला (3): दूदवा मल्लीनाथ, वरिया वरेचा, नेवाई.
एसटी (3): जागसा, खेड़, कीतपाला.
एसटी महिला (2): गोपड़ी, भाखरी खेड़ा.
ओबीसी (4): जसोल, मण्डापुरा, भीमरलाई, सूरसिंह का ढाणा.
ओबीसी महिला (4): बुड़ीवाड़ा, तिलवाड़ा, जानियाना, भांडियावास.

पंचायत समिति पाटोदी

सामान्य (9): नवातला, नवोड़ा बेरा, केसरपुरा, भगवानपुरा, खनोड़ा, साजियाली रुपजी राजा बेरी, कालेवा, दुर्गापुरा, डऊकियों का तला.
सामान्य महिला (9): सांगरानाडी, भाखरसर, चिलानाडी, बड़नावा जागीर, साजियाली पदमसिंह, सांभरा, रिछोली, मुकनपुरा, गंगापुरा.
एससी (2): कंवरली सूरजबेरा, बाणियावास.
एससी महिला (2): बागावास, खारड़ी.
एसटी (1): पाटोदी.
एसटी महिला (1): मोहनपुरा.
ओबीसी (4): सिमरखिया, लाखोणियों की ढाणी, जवाहरपुरा, पतासर.
ओबीसी महिला (3): खारीनाडी, नयापुरा, ओकातिया बेरा.

पंचायत समिति कल्याणपुर

सामान्य (8): कल्याणपुर, ग्वालनाडा, मूलकी ढाणी, बलाऊ जाटी, नेवरी, थोब, कुड़ी, ढाणी सांखला.
सामान्य महिला (8): डोली कला, अराबा चौहान, गंगावास, मण्डली, सरवड़ी, छांछरलाई कला, कांकराला, अराबा दूदावत.
एससी(2): कोरणा, जास्ती.
एससी महिला (2): तिरसिंगड़ी सोढ़ा, नागाणा.
एसटी (2): सुरपुरा, डोली राजगुरा.
एसटी महिला (1): खिंपली खेड़ा.
ओबीसी (3): गोदावास, घडोई चारणान, रोडवा कला.
ओबीसी महिला (3): देवरिया, थूबंली, पटाऊ खुर्द.

ABOUT THE AUTHOR

...view details