बालोतरा (बाड़मेर). निकाय चुनाव के बाद अब पंचायती राज चुनाव को लेकर प्रक्रिया शुरू हो गई है. गुरुवार को पंचायत समिति सभागार में पंचायत समिति बालोतरा, कल्याणपुर व पाटोदी के सरपंच-वार्ड पंचों की आरक्षण लॉटरी निकाली गई. इसे लेकर पंचायत समिति परिसर में दिन भर जनप्रतिनिधियों की खासी चहल-पहल रही. एसडीएम रोहित कुमार की मौजूदगी में एक बालिका के हाथों से लॉटरी निकाली गई. सबसे पहले पंचायत समिति कल्याणपुर, बाद में पाटोदी और अंत में बालोतरा की लॉटरी निकाली गई.
पंचायत समिति बालोतरा की 38, कल्याणपुर की 29 व पाटोदी की 31 ग्राम पंचायतों की लॉटरी निकाली गई. लॉटरी प्रक्रिया में आरक्षण की स्थिति स्पष्ट होने के बाद जनप्रतिनिधि और दावेदार अपनी-अपनी दावेदारी को लेकर चर्चा करते नजर आए. लॉटरी प्रक्रिया के दौरान बड़ी संख्या में महिला जनप्रतिनिधि भी मौजूद रहीं. पंचायत समिति बालोतरा में इस बार 38 ग्राम पंचायतों में 19 महिला, कल्याणपुर में 14 व पाटोदी में 15 महिला सरपंच होंगी. लॉटरी प्रक्रिया होने के बाद अब जनप्रतिनिधियों ने अपने-अपने क्षेत्र में जनसंपर्क के साथ दावेदारी जताना भी शुरू कर दिया है.
यह भी पढ़ें : बाड़मेर: पंचायत समिति में निकली सरपंच और वार्ड पंच की लॉटरी
पंचायती राज चुनाव को लेकर इन दिनों सर्द रातों में भी गांवों में राजनीतिक माहौल गर्माया हुआ नजर आने लगा है. लॉटरी प्रक्रिया के दौरान जनप्रतिनिधियों के साथ हर कोई ग्रामीण अपने गांव की सीट की जानकारी जुटाने को लेकर उत्सुक नजर आया. बैठक में लॉटरी खुलने के साथ ही हर कोई अपने जनप्रतिनिधियों व दावेदारों को बधाई देते दिखा. दोपहर 2 बजे तक चली लॉटरी प्रक्रिया को लेकर लोगों में खासा उत्साह दिखा.
लॉटरी प्रक्रिया के दौरान बालोतरा प्रधान दरियादेवी, कल्याणपुर प्रधान हरिसिंह उमरलाई, कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष भगवतसिंह जसोल, भाजपा नेता भवानीसिंह टापरा, नेता प्रतिपक्ष महबूब खां सिंधी, उम्मेदसिंह, कल्याणसिंह, बजरंग पालीवाल, कुंपाराम पंवार, दीपाराम चौधरी, सुखपालसिंह महेचा, आंबाराम, गौतम माली आसोतरा सहित अनेक जनप्रतिनिधि व ग्रामीण मौजूद थे.