बाड़मेर.प्रदेश में पंचायत राज चुनाव को लेकर बिगुल बज चुका है, जिसके बाद राजनीतिक पार्टियों के नेताओं ने अपने-अपने क्षेत्र में उम्मीदवारों की तलाश शुरू कर दी है. वहीं अभी से ही पंचायती राज चुनाव की तैयारियों में सभी लोग जुट गए हैं. वहीं जिले के शिव से कांग्रेस के विधायक अमीन खान ने आगामी पंचायती राज चुनाव को लेकर बात करते हुए कहा कि पंचायती राज संस्थाओं के चुनाव में हम अच्छी तरह से गौर कर रहे हैं.
उन्होंने कहा कि कांग्रेस के जितने भी सक्रिय कार्यकर्ता है, उनको हम ब्लॉक स्तर पर पार्टी के कार्यकर्ताओं को एक जगह बुलाकर आगामी पंचायती राज चुनाव में पंचायत समिति सदस्य और जिला परिषद सदस्य कांग्रेस के उम्मीदवार कौन होंगे, उसको लेकर विचार-विमर्श किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि हम हर क्षेत्र से दो-दो तीन-तीन नाम लिए जा रहे हैं. इसके साथ ही हम खुद देखेंगे कि कौन सक्रिय और मजबूत होगा, उसे कांग्रेस का उम्मीदवार बनाया जाएगा.