बाड़मेर. कुछ दिन पहले जिले में कुछ दिनों पहले एक शख्स की हत्या हो गई थी. शक पत्नी पर था. मृतक के भाई ने नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई थी. जांच जारी थी. पता चला कि अवैध संबंधों के चलते पत्नी ने अपने प्रेमी और उसके कुछ दोस्तों के साथ मिलकर पति को मौत के घाट उतार (Wife Killed Husband In Barmer) दिया. ग्रामीण थाना पुलिस ने रिपोर्ट के आधार पर मामला दर्ज कर पूरे मामले की गंभीरता से जांच शुरू कर दी थी वहीं इस पूरे मामले में अब पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है पुलिस ने मुख्य आरोपी सहित पत्नी को जैसलमेर से गिरफ्तार किया है.
थानाधिकारी परबत सिंह के अनुसार 28 अप्रैल को मृतक अर्जुनराम के भाई की रिपोर्ट के आधार पर हत्या का मामला दर्ज कर विशेष टीम बनाकर पूरे मामले की जांच शुरू की. विशेष टीम को मुखबीर इत्तला व तकनीकी सहायता से उक्त आरोपियों में से मुख्य आरोपी सवाईराम (पुत्र जालाराम) और राजकी (पत्नी अर्जुनराम) के जैसलमेर में किशनघाट में जोगियों के डेरे में होने की सूचना मिली. जिसके बाद पुलिस टीम ने तुरंत वहां पर दबिश देकर आरोपियों को गिरफ्तार करने की सफलता हासिल की. इससे पूर्व पुलिस टीम ने 29 अप्रैल को वारदात में शामिल मदन गोदारा (पुत्र बालाराम) और जेठाराम (पुत्र चुनाराम) को दस्तयाब करने में सफलता हासिल की थी. अब तक प्रकरण में मुख्य आरोपी सहित कुल 04 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. शेष रहे आरोपियों की तलाश की जा रही है.