चौहटन (बाड़मेर). जिले के चौहटन थाना क्षेत्र के एक गांव में प्रेमी के साथ मिलकर पत्नी द्वारा अपने पति को करंट लगाकर मारने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. पत्नी पर आरोप है कि पहले उसने पति को नींद की गोलियां खिलाई और फिर अपने प्रेमी के साथ मिलकर उसके पैरों में बिजली का तार बांध दिया. जिसके बाद स्विच ऑन कर देने से पत्नी और प्रेमी के सामने मानाराम ने तड़प-तड़प कर जान दे दी.
जानकारी के अनुसार 20 दिन पहले दीनगढ़ निवासी मानाराम सुथार की करंट लगने से मौत होने का मामला मर्ग के रूप में दर्ज हुआ था. जिसके अब 20 दिन बाद मृतक के भाई ने फिर मामला दर्ज करवाया है. जिसमें उसने बताया है कि 15 जून को करंट लगने से मानाराम सुथार की मौत हुई थी. परिजनों द्वारा मानाराम की पत्नी से पूछताछ करने पर पत्नी ने मौत की दर्दनाक सच्चाई बताई.