बालोतरा (बाड़मेर). राजस्थान के बाड़मेर जिले के बालोतरा थाना इलाके में 2 दिन पहले हुई हत्या का पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया है. मामले में पत्नी और उसके दो प्रेमियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पत्नी जरीना बानो के अवैध संबंधों के बारे में पति यूसुफ खान को पता चल गया था जिसके बाद पत्नी और दोनों प्रेमियों ने मिलकर उसकी हत्या करवा दी.
बालोतरा शहर में 2 दिन पहले यूसुफ का शव मूंगड़ा में मिला था. इसके बाद पुलिस ने परिवार के लोगों को यह आश्वासन दिया था कि वह जल्द ही इस मामले का खुलासा कर देगी. उप अधीक्षक धनफुल मीणा ने बताया कि हत्या का प्रमुख कारण पत्नी जरीना बानो का पड़ोसी प्रेमी अलाउद्दीन और समदड़ी थाना निवासी बरकत खान के साथ कई महीनों से चल रहा अवैध संबंध था. करीब 1 महीना पहले पति यूसुफ ने जरीना को दोनों के साथ आपत्तिजनक हालत में देख लिया था.
पढ़ें-सास ने 5 लाख की सुपारी देकर करवाई थी दामाद की हत्या, 3 गिरफ्तार