बाड़मेर.जिले के सीमावर्ती गांव रोहिल्ला में बेरी(कुआं) की खुदाई करते समय मिट्टी ढह गई, जिससे चलते काम करने कर रहे 4 मजदूर दब गए. ग्रामीणों ने 2 मजदूरों को बाहर निकाल लिया है और दो को निकालने के लिए प्रशासन और ग्रामीण लगातार प्रयास कर रहे हैं. सूचना मिलते ही उच्च अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं.
बाड़मेर में बेरी ढहने से 4 मजदूर दबे, 2 को निकाला, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी... - बेरी ढहने से 4 मजदूर दबे
बाड़मेर में बेरी ढहने से 4 मजदूर दब गए. ग्रामीणों ने 2 मजदूरों को तो रेस्क्यू कर लिया है लेकिन 2 मजदूर अभी भी दबे हुए हैं. उनको बचाने के लिए ग्रामीण और प्रशासन लगातार रेस्क्यू ऑपरेशन चला रहे हैं. हादसा सीमावर्ती गांव रोहिल्ला में हुआ है.
बताया जा रहा है कि रोहिलाडा गांव मे बेरी खुदाई का काम चल रहा था. इसी दौरान बेरी ढह गई और काम कर रहे 4 मजदूर दब गए. आस-पास खड़े ग्रामीणों ने तत्काल प्रभाव से 2 मजदूरों को रेस्क्यू कर लिया. वहीं दो मजदूर अभी भी दबे हुए हैं. हादसे की सूचना ग्रामीणों ने प्रशासन को दी. जिसके बाद उच्च अधिकारी मौके पर पहुंचे और जेसीबी से मिट्टी हटाने का काम चल रहा है. हादसे की सूचना मिलते ही गांव वालों की भारी भीड़ मौके पर इकट्ठा हो गई.
सीमावर्ती इलाका होने के कारण रेस्क्यू ऑपरेशन में भी काफी दिक्कत आ रही है. क्योंकि लंबी दूरी होने के कारण अभी तक प्रशासन की ओर से पूरा तरह से रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू नहीं किया जा सका है, गडरा रोड के तहसीलदार, थानेदार और दूसरे अधिकारी मौके पर मौजूद हैं. जिला कलेक्टर विश्राम मीणा लगातार अधिकारियों से रेस्क्यू ऑपरेशन को लेकर फीडबैक ले रहे हैं. प्रशासन को रेस्क्यू ऑपरेशन में दिक्कत आ सकती है. शाम के समय बिजली की व्यवस्था नहीं होने के चलते रेस्क्यू ऑपरेशन प्रभावित हो सकता है.