सिवाना (बाड़मेर). कोरोना वायरस के चलते क्षेत्र में कई परिवाराें में इस बार आखातीज पर होने वाली शादियां टल गई है. क्षेत्र भर में शादियों को लेकर हुई विभिन्न प्रकार की एडवांस बुकिंग भी रद्द हो रही है. वहीं शादियों पर भोजन, व्यंजनों के साथ मिठाइयों और नमकीन बनाने वाले हलवाइयों का कारोबार चौपट होता जा रहा है. शादियाें की बुकिंग रद्द हाेने से फर्नीचर, इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, साेने-चांदी और कपड़ाें आदि का काराेबार चौपट हो गया है.
वहीं अक्षय तृतीया का त्योहार शुभ होने से सोने की खरीदारी को शुभ माना गया है, तो वहीं धनतेरस और दिवाली के बाद इसी त्योहार में लोग जमकर सोने की खरीदारी करते हैं. लेकिन, इस बार कोरोना वायरस के चलते और सरकारी आदेशों पर लॉकडाउन होने से सोने-चांदी की खरीदारी नहीं हाे पाए.