बाड़मेर.कोरोना का कहर जीवन के हर क्षेत्र को प्रभावित कर रहा है. कोरोना को हराने के लिए गहलोत सरकार हर सम्भव कदम उठा रही है, लेकिन फिर भी प्रदेश में स्थिति गंभीर बनी हुई और आगामी दिनों में होने वाली शादियों को लेकर भी गहलोत सरकार बेहद चिंतित नजर आ रही हैं. ऐसे में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आगामी दिनों में होने वाली शादियों को स्थगित करने की अपील की है. मुख्यमंत्री की अपील का असर सरहदी जिले बाड़मेर में देखने को मिल रहा है. लोग शादी समारोह में होने वाले बड़े कार्यक्रमों को स्थगित कर चन्द लोगों की मौजूदगी में सम्पन्न करवा रहे हैं.
शादी का आयोजन बहुत बड़ा महत्व रखता है. ऐसे में शादी को लेकर लोग कई महीने पहले तैयारी में जुट जाते हैं. बाड़मेर शहर के जितेंद्र जैन बताते हैं कि उनके घर में बहन की शादी को लेकर पिछले 6 महीने से तैयारी की जा रही थी. टेंट, डीजे, मैरिज गार्डन और हलवाई सहित कई बुकिंग करवा रखी थी. ऐसे में 6 मई को हमारी बहन की शादी के लिए 500 से 1000 लोगों का बड़ा प्रतिभोज और आशीर्वाद समारोह तय था. हमने वर्तमान हालातों को देखते हुए सारे कार्यक्रम स्थगित कर दिए हैं, लेकिन शादी फिक्स है. इसलिए घर के सदस्यों की मौजूदगी में ही शादी को संपन्न करवाएंगे, क्योंकि हम नहीं चाहते कि बड़े कार्यक्रम आयोजित हो उस वजह से लोगों की जान पर खतरा उत्पन्न हो.