राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

लॉकडाउन के बीच बाड़मेर में संपन्न हुई शादी, अगले 3 साल नहीं था कोई मुहर्त - Wedding held in Barmer

बाड़मेर में जहां सभी लोग कोरोना के डर से घरों में बंद है. ऐसे में शहर में रविवार को एक शादी हुई. जिसमें दुल्हा-हुल्हन ने मास्क पहनकर साथ रहने का वचन लिया.

बाड़मेर में संपन्न हुई शादी, Wedding held in Barmer
लॉकडाउन के बीच बाड़मेर में संपन्न हुई शादी

By

Published : Apr 26, 2020, 7:46 PM IST

Updated : May 25, 2020, 11:35 AM IST

बाड़मेर.शहर में इस लॉकडाउन के बीच एक शादी हुई. इस शादी में बालोतरा से दो लोग बारात लेकर आए. वहीं सोशल डिस्टेंस की पालना करते हुए और मास्क लगाकर यह शादी संपन्न हुई.

प्रशासन की अनुमति लेकर ड्राइवर समेत तीन लोग बालोतरा से बारात लेकर आए और दुल्हन के परिवार के दो सदस्यों की पंडित की उपस्थिति में शादी सपन्न हुई. आम दिनों में शादी इस तरीके से नहीं होती हैं. ढोल, घोड़ा, टेंट, बाराती और सैकड़ों लोग देखने को मिलते हैं. लेकिन इस वायरस के कारण सारा कार्यक्रम ही बदल गया.

पढ़ेंःराज्यों की सहमति से प्रवासी और श्रमिक जा सकेंगे घर, प्रशासन पुख्ता व्यवस्था करे: CM गहलोत

जानकारी के अनुसार यह शादी बीते साल के नवम्बर में तय की गई थी और बड़े अरमान से तैयारी की थी, लेकिन इस वायरस ने सारे अरमानों पर पानी फेर दिया. इस राशि की शादी का शुभ मुहूर्त अगले दो-तीन साल तक नहीं होने के कारण शादी कराना भी जरूरी था. ऐसे में यह शादी 5 लोगों की उपस्थिति में करवाई गई.

Last Updated : May 25, 2020, 11:35 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details