शिव (बाड़मेर).जिले के शिव क्षेत्र के लखासर में पिछले 9 सालों से पानी का संकट बना हुआ है. पहले भियाड़ से जलापूर्ति की जा रही थी, लेकिन करीब 9 सालों से जलापूर्ति पूरी तरह से बाधित है. इसको लेकर कई बार अधिकारियों को सूचित किया गया, लेकिन पेयजल समस्या जस की तस बनी हुई है. ग्रामीणों को महंगे दामों पर बाहर से पानी मंगवाना पड़ रहा है.
जल समस्या के समाधान के लिए बनवाया गया था जीएलआर
जलदाय विभाग ने वर्षों पहले यहां लाखों रुपये खर्च कर ग्रामीणों की सुविधा के लिए जीएलआर बनवाया था. यहां के युवा बताते हैं कि उन्होंने कभी इसमें पानी आया हुआ नहीं देखा. अब तो इस जीएलआर के चारों ओर का सीमेंट प्लास्टर उखड़ आया है और लोहे के सरिए बार निकल आए हैं. वहां आसपास रहने वाले करीब 80 परिवार महंगे दामों पर पानी के टैंकर मंगवाकर अपनी जरूरतें पूरी करते हैं, लेकिन आवारा पशुओं को पानी के लिए दर-दर भटकना पड़ रहा है.
पढ़ें-सामूहिक आत्महत्या कांड से हिला सिरोही, 3 ननद और भाभी ने खाया जहर, 3 की मौत