राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बारिश का कहर: सरकारी अस्पताल में भरा 2 फीट पानी, मरीज परेशान - patient upset

बाड़मेर में तेज बारिश ने कहीं राहत दो तो कहीं मुश्किल खड़ी कर दी है. बारिश से कई सड़कों पर पानी भर गया है, जबकि जिला अस्पताल के वार्डों में भी पानी भर जाने से मरीजों को दिक्कत हो गई.

सरकारी अस्पताल में भरा पानी

By

Published : Sep 10, 2021, 8:19 PM IST

Updated : Sep 10, 2021, 11:05 PM IST

बाड़मेर.जिले में तेज बारिश के बाद अस्पताल में पानी घुसने से मरीजों के बीच अफरातफरी मच गई. करीब आधा दर्जन से ज्यादा मरीज अस्पताल में भर्ती थे. बारिश का पानी वार्ड में भर जाने से मरीजों और तीमारदारों को काफी दिक्कत हुई. कई घंटों बाद कुछ जनप्रतिनिधियों ने लोगों की सहायता से पानी को बाहर निकालने का काम शुरू किया तो कुछ राहत मिली.

शुक्रवार को बाड़मेर जिला मुख्यालय सहित आसपास के क्षेत्रों में जमकर बारिश हुई. पिछले काफी समय से इंतजार कर रहे किसानों पर आखिरकार इंद्र भगवान मेहरबान हो गए. तेज बारिश के बाद ग्रामीण क्षेत्रों में पहाड़ों से नदी-नालियां बहने लगी जिसके बाद खेतों में पानी की समस्या खत्म हो गई है. वहीं बारिश नहीं होने के कारण पिछले काफी समय से यहां किसान परेशान हैं और यहां की फसलें नष्ट हो गईं हैं, लेकिन इस बार किसानों में उम्मीद जगी है कि इस बारिश से पशुओं के लिए चारा एकत्र होगा.

सरकारी अस्पताल में भरा पानी

पढ़ें:भगवान गणेश के जन्मोत्सव पर छोटी काशी में जमकर बरसे मेघ, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

मौसम विभाग की चेतावनी के अनुसार शुक्रवार को बाड़मेर जिले में बारिश होने के आसार बताए थे. जिसके बाद सुबह 10:00 बजे तक पूर्व उमस और गर्मी ने लोगों को बेहाल किया लेकिन दोपहर 12 बजे के बाद जिला मुख्यालय के आसपास सहित अन्य कई गांव में तेज बारिश हुई. कई जगहों पर 30 से 40 मिनट तक अच्छी बारिश हुई है वहीं बाड़मेर जिला मुख्यालय पर दोपहर 3 बजे के आसपास बारिश शुरू हुई जिसके बाद करीब आधा घंटा तक बरसात से सड़कों पर पानी भर गया.

Last Updated : Sep 10, 2021, 11:05 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details