चौहटन (बाड़मेर). कस्बे के वार्ड संख्या 7 में दर्जियों का वास मौहल्लो में लम्बे समय से पेयजल को लेकर लोगो से परेशानी झेलनी पड़ रही है. इस मौहल्ले में करीब एक महीने से जलापूर्ति पूरी तरह ठप्प पड़ी हुई है. लोगों को महंगी दरों पर पानी खरीदने को मजबूर होना पड़ रहा है.
मोहल्ले वासियों ने बताया कि उन्होंने समस्या को लेकर जलदाय विभाग के सहायक अभियंता, कनिष्ठ अभियंता सहित कर्मचारियों को अवगत करवाया लेकिन समाधान नहीं किया. समाधान नहीं होने पर उन्होंने उपखंड अधिकारी भागीरथराम चौधरी को ज्ञापन सौंपकर अपनी पीड़ा जाहिर की लेकिन समस्या ज्यो की त्यों बनी हुई है.