बाड़मेर.काश्मीर गांव में वार्ड पंच के लिए चुनाव में खड़े हुए प्रत्याशी की संदिग्ध हालातों में गुरुवार शाम को शव मिला था, जिसके बाद उसके शव को जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया. वहीं परिजन पिछले दो दिन से जिला अस्पताल की मोर्चरी के बाहर बैठे हुए थे. आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर अड़े हुए थे. तीसरे दिन शव उठाने को लेकर दिनभर गतिरोध बना रहा और शाम को समझाइश के बाद परिजनों ने शव उठा लिया है.
इस पूरे मामले को लेकर आदि गौड़ समाज के जिला अध्यक्ष अशोक शर्मा ने बताया कि कश्मीर गांव में वार्ड पंच के लिए खड़े हुए प्रत्याशी द्वारका राम की संदिग्ध हालातों में दो दिन पहले शव मिला है. परिजनों का अंदेशा है कि चुनावी रंजिश के चलते किसकी हत्या की गई है. हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर पिछले दो दिन से हम लोग यहां बैठे हुए हैं. ऐसे में तीसरे दिन दिनभर से उठाने को लेकर कई दौर की वार्ता हुई, जिसके बाद अब हम लोग शव उठा लिए हैं. हमें आश्वासन दिया है कि इस पूरे मामले की निष्पक्ष जांच की जाएगी और जल्द ही आरोपियों को पकड़ा जाएगा.