राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बाड़मेर: वार्ड पंच प्रत्याशी का संदिग्ध हालात में मिला शव, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका - etvbharat hindi news

बाड़मेर में पंचायती राज चुनाव में वार्ड पंच के उम्मीदवार का शव खेत में संदिग्ध हालात में मिलने के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई है. शव को पुलिस की ओर से जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया. परिजन हत्या का शक जता रहे हैं. वहीं इस पूरे मामले को लेकर पुलिस का कहना है कि परिजन जो भी रिपोर्ट देंगे उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी.

barmer news, rajasthan news, बाड़मेर न्यूज, राजस्थान न्यूज
उम्मीदवार का संदिग्ध हालात में मिला शव

By

Published : Oct 2, 2020, 3:12 PM IST

बाड़मेर. जिले के शिवथाना के अंतर्गत पंचायती राज चुनाव में वार्ड पंच के उम्मीदवार का शव खेत में संदिग्ध हालात में मिलने के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई है. शव को जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है. साथ ही परिजनों का आरोप है कि चुनावी रंजिश के चलते उम्मीद्वार की हत्या की गई है.इसके बाद पूरे मामले को लेकर पुलिस का कहना है कि परिजन जो भी रिपोर्ट देंगे उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी.

उम्मीदवार का संदिग्ध हालात में मिला शव

दरअसल जिले के कश्मीर गांव में वार्ड पंच के लिए उम्मीदवार द्वारका राम बुधवार को अपने खेत पर चारा लेने के लिए गए थे. जिसके बाद उनके वापस नहीं लौटने पर उनकी पत्नी ने शिव थाने में गुमशुदगी का मामला दर्ज करवाया. जिसके बाद गुरुवार शाम को द्वारका राम का शव खेत में संदिग्ध हालातों में मिला जिसकी सूचना पुलिस को दी गई. शव को जिला अस्पताल की मोर्चरी लाया गया है.

वहीं परिजन विभिन्न मांगों को लेकर मोर्चरी के बाहर बैठे हुए हैं, जिसकी जानकारी मिलने पर बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन जिला अस्पताल स्थित मोर्चरी पहुंचे और परिजनों से समझाइश की. इसके बाद पुलिस अधिकारियों को इस पूरे मामले की निष्पक्ष जांच करने के निर्देश दिए गए.

पढ़ें:डूंगरपुर हिंसा मामला: SSP पर हमला करने वाले उपसरपंच सहित 21 गिरफ्तार

वहीं मृतक के भाई रामाराम ने बताया कि द्वारका राम वार्ड पंच प्रत्याशी के लिए खड़े हुए थे. बुधवार को अपने खेत में चारा लेने गया था लेकिन वापस नहीं आया. जिसके बाद कल शाम को उसकी बॉडी खेत में संदिग्ध हालातों में मिली है. साथ ही उनका कहना है कि उसके भाई की किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी. चुनावी रंजिश के कारण ही उसकी हत्या की गई है. उसने मांग की है कि इस पूरे मामले की निष्पक्ष जांच की जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details