राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बाड़मेर: वार्ड पंच प्रत्याशी का संदिग्ध हालात में शव मिलने का मामला, परिजनों ने शव लेने से किया इंकार - Panch candidate dies in Barmer

बाड़मेर में गुरुवार को पंचायती राज चुनाव में वार्ड पंच के उम्मीदवार का शव खेत में संदिग्ध हालात में मिला. शव का शुक्रवार को मेडिकल बोर्ड की ओर से पोस्टमार्टम करवाया गया, लेकिन परिजनों ने शव लेने से इंकार कर दिया है.

Panch candidate dies in Barmer,  Barmer News
परिजनों ने शव लेने से किया इंकार

By

Published : Oct 2, 2020, 8:18 PM IST

बाड़मेर. जिले के काश्मीर गांव में वार्ड पंच के लिए चुनाव में खड़े हुए प्रत्याशी की संदिग्ध हालातों में गुरुवार शाम को शव मिला था, जिसके बाद उसे जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया. शुक्रवार को मेडिकल बोर्ड की टीम की ओर से 2 बार पोस्टमार्टम करवाया गया, लेकिन इसके बाद भी परिजनों ने शव उठाने से इंकार कर दिया है.

परिजनों ने शव लेने से किया इंकार

मामले को लेकर परिजनों का कहना है कि जब तक पोस्टमार्टम रिपोर्ट नहीं आएगी तब तक वे शव नहीं उठाएंगे. परिजनों का आरोप है कि चुनावी रंजिश के चलते उनकी हत्या की गई है. मामले में परिजनों ने 2 लोगों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज करवाया है.

पढ़ें-सिरोही में नाबालिग से दुष्कर्म के बाद हत्या का मामला, आरोपी गिरफ्तार

डीवाईएसपी महावीर प्रसाद ने बताया कि शिव थाना क्षेत्र के काश्मीर गांव में 30 सितंबर को द्वारका राम अपने खेत किसी काम से गया था, लेकिन वापस नहीं आया. इसके बाद परिजनों ने शिव थाने में गुमशुदगी का मामला दर्ज करवाया था. वहीं, गुरुवार को युवक का संदिग्ध हालत में शव मिला, जिसके बाद उसे जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया.

बता दें, मेडिकल बोर्ड की ओर से शुक्रवार को शव का पोस्टमार्टम करवाया गया, लेकिन परिजनों ने शव उठाने से इंकार कर दिया. परिजनों का कहना है कि जब तक पोस्टमार्टम रिपोर्ट नहीं आएगा, तब तक वे शव को नहीं उठाएंगे. मामले में परिजनों ने 2 लोगों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज करवाया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details