बाड़मेर.पंचायती राज चुनाव के प्रथम चरण में जिले की अडेल, धोरीमना, पाटोदी और सेड़वा पंचायत समितियों में पंच और सरपंच पद के लिए मतदान हुआ. कोरोना महामारी के हालातों के बीच भी ग्रामीणों में अपने गांवों की सरकार चुनने को लेकर काफी जोश नजर आया. पोलिंग बूथों के आगे लंबी-लंभी कतारें लगी हुई नजर आई. आडेल में 93.68 फीसदी ,धोरीमना में 94.66 फीसदी, पाटोदी में 82.72 फीसदी और सेड़वा में 92.95 फीसदी मतदान हुआ. मतदान पूरा होने के बाद सरपंच पद के लिए मतगणना शुरू हो गई है.
इन चारों पंचायत समितियों में मतदान कोविड-19 की गाइडलाइन के अनुरूप ही संपन्न करवाए गए. कोरोना के बीच पहली बार हो रहे मतदान को लेकर जिला निर्वाचन विभाग के साथ-साथ लोग भी खास एहतियात बरतते नजर आए. जिला निर्वाचन विभाग ने इन चारों पंचायत समितियों में स्वतंत्र, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण चुनाव के लिए सभी आवश्यक तैयारियां की थीं.