बाड़मेर.जिले में पहली बार महिला संगठन बाड़मेर की ओर से स्वैच्छिक महिला रक्तदान शिविर का आयोजन राजकीय अस्पताल में किया गया. जिसका अतिरिक्त जिला कलेक्टर ओमप्रकाश विश्नोई, नगर परिषद सभापति दिलीप माली, पीएमओ बीएल मंसूरिया और महिला संगठन की अध्यक्ष अनिता सोनी ने फीता काटकर किया. इस दौरान पप्पू कंवर, शोभा गौड़, गोमती देवी, राधा देवी, दीया सिंधी सहित संगठन से जुड़ी महिलाएं मौजूद रहे.
बाड़मेर में महिला संगठन की ओर से पहली बार आयोजित महिला स्वैच्छिक रक्तदान शिविर में ग्रामीण व शहरी क्षेत्र की महिलाओं एवं बेटियों में गजब का उत्साह दिखा. रक्तदान करने के लिए महिलाओं की कतारें लगी देखी गईं. महिलाओं ने घर के चूल्हे चौके से निकलकर पुरुषों के आधिपत्य वाले क्षेत्र में अपनी भागीदारी दर्ज कराई है.
रक्तदान जैसे कार्यों में महिलाओं आंशिक भागीदारी रहती है. ऐसे में महिलाओं को रक्तदान के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से सोमवार को बाड़मेर में महिला संगठन की ओर से पहली बार स्वैच्छिक महिला रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. इस शिविर में रक्तदान करने को लेकर महिलाओं और बेटियों की कता लगा कर खड़ी नजर आईं. रक्तदान करने वाली महिलाओं को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित भी किया गया.