राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बाड़मेर में विश्वकर्मा जयंती हर्षोल्लास के साथ मनाई गई, निकली भव्य शोभायात्रा - यज्ञ और हवन का आयोजन

बाड़मेर के गुरुवार को विश्वकर्मा जयंती को धूमधाम से मनाया गया. इस दौरान जांगिड़ समाज की ओर से भव्य शोभायात्रा का आयोजन किया गया. इस शोभायात्रा में महिलाएं सिर पर मंगल कलश धारण किए हुए सबसे आगे चल रही थी. वहीं इस शोभायात्रा में झांकियां आकर्षण का केंद्र रही. शोभायात्रा का शहर के कई जगहों पर पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया.

बाड़मेर की ताजा हिंदी खबरें, Latest hindi news of Rajasthan
बाड़मेर में मनाई गई विश्वकर्मा जयंती

By

Published : Feb 25, 2021, 4:46 PM IST

बाड़मेर.जिले में विश्वकर्मा जयंती को बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. गुरुवार को भगवान विश्वकर्मा मंदिर सरदारपुरा में यज्ञ और हवन का आयोजन कर आहुतियां दी गई. इसके बाद विश्वकर्मा जयंती के उपलक्ष्य में होने वाले कार्यक्रमों के लाभार्थियों की बोली लगाई गई और साथ ही बोलियों के लाभार्थी का सम्मान भी किया गया. जिसके बाद जांगिड़ समाज की ओर से भव्य शोभायात्रा का आयोजन किया गया. इस शोभायात्रा में महिलाएं सिर पर मंगल कलश धारण किए हुए सबसे आगे चल रही थी. वहीं इस शोभायात्रा में झांकियां आकर्षण का केंद्र रही. शोभायात्रा का शहर के कई जगहों पर पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया.

बाड़मेर में मनाई गई विश्वकर्मा जयंती

जांगिड़ समाज के कालूराम जांगिड़ ने बताया कि विश्वकर्मा जयंती को लेकर पिछले कई दिनों से बाड़मेर में कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं वही आज विश्वकर्मा जयंती के अवसर पर सरदारपुरा विश्वकर्मा मंदिर में यज्ञ व हवन का आयोजन किया गया और बोलियां लगाई गई और साथ ही भामाशाह का भी सम्मान किया गया.

पढ़ें-बाड़मेर: अवैध खनन व परिवहन पर बायतु राजस्व विभाग और पुलिस की सयुक्त कार्रवाई, 12 वाहन किए गए जप्त

जिसके बाद भव्य शोभायात्रा का आयोजन किया गया यह शोभायात्रा तनसिंह सर्किल , स्टेशन रोड अहिंसा सर्किल ,विवेकानंद सर्किल सहित कई मुख्य मार्गो से होते हुए विश्वकर्मा सर्किल स्थित जांगिड़ पंचायत भवन में विसर्जित हुई. जिसके बाद सम्मान समारोह कार्यक्रम आयोजित किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details