बाड़मेर.जिले में विश्वकर्मा जयंती को बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. गुरुवार को भगवान विश्वकर्मा मंदिर सरदारपुरा में यज्ञ और हवन का आयोजन कर आहुतियां दी गई. इसके बाद विश्वकर्मा जयंती के उपलक्ष्य में होने वाले कार्यक्रमों के लाभार्थियों की बोली लगाई गई और साथ ही बोलियों के लाभार्थी का सम्मान भी किया गया. जिसके बाद जांगिड़ समाज की ओर से भव्य शोभायात्रा का आयोजन किया गया. इस शोभायात्रा में महिलाएं सिर पर मंगल कलश धारण किए हुए सबसे आगे चल रही थी. वहीं इस शोभायात्रा में झांकियां आकर्षण का केंद्र रही. शोभायात्रा का शहर के कई जगहों पर पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया.
जांगिड़ समाज के कालूराम जांगिड़ ने बताया कि विश्वकर्मा जयंती को लेकर पिछले कई दिनों से बाड़मेर में कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं वही आज विश्वकर्मा जयंती के अवसर पर सरदारपुरा विश्वकर्मा मंदिर में यज्ञ व हवन का आयोजन किया गया और बोलियां लगाई गई और साथ ही भामाशाह का भी सम्मान किया गया.