बाड़मेर.जिले के ईटादा गांव में एक महीने पहले राम मंदिर निधि संग्रहण अभियान के दौरान दौलत सिंह पर हुए हमले के विरोध में आक्रोशित हिंदू संगठनों ने साधु, संतों के नेतृत्व में ईटादा ग्राम पंचायत मुख्यालय पर विराट हिंदू सम्मेलन का आयोजन किया. इसमें बाड़मेर के सभी साधु, संतों सहित भाजपा राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ सहित विभिन्न संगठनों के हजारों की संख्या में कार्यकर्ता लोग उपस्थित रहे.
इस दौरान लगातार सीमावर्ती क्षेत्र में हिंदू परिवारों के साथ हो रहे अत्याचार को लेकर समस्त हिंदू समाज को संगठित होकर एकजुट करने के लिए जागृत होने की अपील की और पुलिस से राममंदिर निधि संग्रहण अभियान में दौलत सिंह पर हुए जानलेवा हमले के आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग की गई. साथ ही विराट हिंदू सम्मेलन से यह ऐलान किया है कि अगर ऐसी घटना की पुनरावृत्ति होती है तो ईट का जवाब पत्थर से देगा.
पढ़ें:मातृ एवं शिशु मृत्यु दर में कमी लाने के उद्देश्य से 3 दिवसीय दक्षता प्रशिक्षण शिविर का आयोजन