राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बाड़मेर के ईटावा में हुआ विराट हिंदू सम्मेलन - ईटावा में हुआ विराट हिंदू सम्मेलन

बाड़मेर में एक महीने पहले राम मंदिर निधि संग्रहण अभियान के दौरान दौलत सिंह पर हुए जानलेवा हमले के विरोध में आक्रोशित हिंदू संगठनों ने साधु संतों के नेतृत्व में हिंदू सम्मेलन का आयोजन किया. इसमें भाजपा राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ सहित विभिन्न संगठनों के हजारों की संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे.

बाड़मेर न्यूज, राजस्थान न्यूज, barmer news, rajasthan news
ईटावा में हुआ विराट हिंदू सम्मेलन

By

Published : Mar 27, 2021, 5:41 PM IST

बाड़मेर.जिले के ईटादा गांव में एक महीने पहले राम मंदिर निधि संग्रहण अभियान के दौरान दौलत सिंह पर हुए हमले के विरोध में आक्रोशित हिंदू संगठनों ने साधु, संतों के नेतृत्व में ईटादा ग्राम पंचायत मुख्यालय पर विराट हिंदू सम्मेलन का आयोजन किया. इसमें बाड़मेर के सभी साधु, संतों सहित भाजपा राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ सहित विभिन्न संगठनों के हजारों की संख्या में कार्यकर्ता लोग उपस्थित रहे.

ईटावा में हुआ विराट हिंदू सम्मेलन

इस दौरान लगातार सीमावर्ती क्षेत्र में हिंदू परिवारों के साथ हो रहे अत्याचार को लेकर समस्त हिंदू समाज को संगठित होकर एकजुट करने के लिए जागृत होने की अपील की और पुलिस से राममंदिर निधि संग्रहण अभियान में दौलत सिंह पर हुए जानलेवा हमले के आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग की गई. साथ ही विराट हिंदू सम्मेलन से यह ऐलान किया है कि अगर ऐसी घटना की पुनरावृत्ति होती है तो ईट का जवाब पत्थर से देगा.

पढ़ें:मातृ एवं शिशु मृत्यु दर में कमी लाने के उद्देश्य से 3 दिवसीय दक्षता प्रशिक्षण शिविर का आयोजन

गौरतलब है कि दौलत सिंह पर हुए जानलेवा हमले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए समुदाय विशेष के एक युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. हिंदू संगठनों की मांग है की साजिश के अंदर एक पूरा गिरोह सक्रिय है, जिसका पर्दाफाश किया जाए.

बाड़मेर में भाजपा चवा कार्यसमिति की बैठक हुई संपंन्न

बाड़मेर में भारतीय जनता पार्टी चवा मण्डल की ओर ले कार्यसमिति की बैठक हनुमान मंदिर मढ़ी में भोपाराम सारण मंडल अध्यक्ष चवा की अध्यक्षता में आयोजित हुई. बैठक की शुरुआत सभी अतिथियों की ओर से डॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी पंडित दीनदयाल उपाध्याय और भारतमाता की तस्वीर के आगे दीप प्रज्वलित व पुष्प अर्पित कर की गई. बैठक की कार्रवाई वर्ग गीत से की गई. इसके बाद मण्डल अध्यक्ष भोपाराम चवाला की ओर से प्रदेश कार्यसमिति और जिला कार्यसमिति की बैठकों में पारित किए गए प्रस्तावों का पठन किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details