राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बाड़मेर में कैदियों के Viral Video मामले की होगी पूरी जांच: जिला कलेक्टर - barmer latest news in hindi

बाड़मेर जिला कारागृह के कैदियों का सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें उन्होंने जेल प्रशासन पर सही से कोरोना जांच नहीं करवाने सहित कई गंभीर आरोप लगा रहे हैं. वहीं उन्होंने भूख हड़ताल पर बैठे होने की भी बात कही है. इस मामले को लेकर जिला कलेक्टर का कहना है कि अधिकारियों को जांच करने के निर्देश दिए हैं.

बाड़मेर कैदियों का वायरल वीडियो,  बाड़मेर की खबर
बाड़मेर में कैदियों के VIRAL VIDEO मामले की होगी पूरी जांच

By

Published : Aug 27, 2020, 6:06 PM IST

बाड़मेर.जिला कारागृह के 126 बंदियों के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद जिला कारागृह को ही अस्थाई कोविड केयर सेंटर बना दिया गया है. जहां सभी संक्रमितों को आइसोलेट किया गया है. वहीं बुधवार को कैदियों का सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें कैदी जेल प्रशासन पर सही से कोरोना जांच नहीं करवाने सहित कई गंभीर आरोप लगा रहे थे. वीडियो में उन्होंने भूख हड़ताल पर बैठे होने की भी बात कही है.

बाड़मेर में कैदियों के VIRAL VIDEO मामले की होगी पूरी जांच

इस पूरे मामले को लेकर गुरुवार को बाड़मेर जिला कलेक्टर विश्राम मीणा ने बैठक लेकर टीम गठित कर उक्त मामले में जांच करने के निर्देश दिए हैं. जिला कलेक्टर ने बताया कि जेल बंदियों का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने की जानकारी मिली है. उन्होंने कहा कि जेल में बंदियों के पास मोबाइल कहां से आया, इसकी जांच की जाएगी. जेल में निषेध वस्तुएं पहुंची हैं, यह मामला बेहद गंभीर है और वायरल वीडियो में बंदी कई तरह के आरोप लगा रहे हैं. इसके लिए टीम गठित कर जांच करने के निर्देश दिए हैं. जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसके अनुसार कार्रवाई की जाएगी.

कलेक्टर ने बताया कि वायरल वीडियो में बंदियों द्वारा भूख हड़ताल की जो बात कही जा रही थी, वह बिल्कुल गलत है. जेल के बंदी खाना खा रहे हैं. भूख हड़ताल जैसी कोई बात नहीं है. पूरे जेल को सैनिटाइज करवाया गया है. चिकित्सकों की टीमें भी जेल में लगाई गई है, जो बंदियों की नियमित जांच कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें :बाड़मेर जिला जेल में भूख हड़ताल पर बैठे कैदी, VIDEO हुआ वायरल

गौरतलब है कि वायरल वीडियो में कैदी जेलर सुमेर सिंह गुर्जर पर आरोप लगा रहे थे कि वे उनकी जांच नहीं करवा रहे हैं और ना ही उन्हें भर्ती करवाया जा रहा है. साथ ही कैदियों का आरोप है कि जेलर सुमेर सिंह कैदियों को गुगरा घाटी जेल भिजवाने की धमकी दे रहे हैं. इसके अलावा कैदी वीडियो के जरिए कुछ अधिकारियों से जेल के अंदर बने कोविड केयर सेंटर का निरीक्षण करने की भी बात कर रहे हैं. इसके अलावा एक बंदी ने वीडियो जारी कर यहां तक कह दिया है कि वह तब तक भूख हड़ताल पर रहेंगे, जब तक उनकी जायज मांगें मानी नहीं जाती. साथ ही उसने जेलर और एक अन्य पर मारपीट करने का भी आरोप लगाया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details