राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बाड़मेर: होम क्वॉरेंटाइन के नियमों के उल्लंघन पर वसूला जाएगा जुर्माना - बाड़मेर में क्वॉरेंटाइन उल्लंघन की न्यूज

राजस्थान में होम क्वॉरेंटाइन के नियमों के उल्लंघन की शिकायतें लगातार आने के बाद सरकार ने उल्लंघन करने वालों से जुर्माना वसूलने का फैसला लिया है. साथ ही उन्हें सरकारी क्वॉरेंटाइन सेंटर में भर्ती किया जाएगा.

barmer news, Violation of home quarantine, barmer sp
होम क्वॉरेंटाइन उल्लंघन करने पर जुर्माना लगाया जाएगा

By

Published : May 23, 2020, 12:04 PM IST

बाड़मेर. लॉकडाउन की वजह से देशभर के कई राज्यों में फंसे प्रवासी राजस्थानीयों के आने का सिलसिला जारी है. वहीं दूसरे राज्यों से लौट रहे प्रवासी अपने साथ कोविड-19 को भी लेकर आ रहे हैं, जिससे प्रदेश में लगातार कोविड-19 के मामलों में बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है. इसे रोकने के लिए सरकार लगातार प्रयास कर रही है और प्रवासियों को क्वॉरेंटाइन किया जा रहा है.

होम क्वॉरेंटाइन उल्लंघन करने पर जुर्माना लगाया जाएगा

इस बीच सरकार को प्रवासियों के द्वारा लगातार क्वॉरेंटाइन के नियमों के उल्लंघन की शिकायतें मिल रही है. जिसके बाद सरकार लगातार क्वॉरेंटाइन की पालना सुनिश्चित करवाने के लिए नियमों में बदलाव कर रही है. इसी बीच सरकार ने होम क्वॉरेंटाइन का उल्लंघन करने पर जुर्माना वसूलने का फैसला लिया है.

राजस्थान का बाड़मेर जिला भी लगातार प्रवासियों की वजह से कोविड-19 की चपेट में आ रहा है, जिले में अब तक 70 पॉजिटिव मामले सामने आए हैं, जिनमें से लगभग सभी प्रवासी हैं. ऐसे में जिले में लौट रहे प्रवासियों को होम क्वॉरेंटाइन किया जा रहा है, लेकिन प्रवासियों द्वारा होम क्वॉरेंटाइन उल्लंघन करने की शिकायतें सरकार को मिल रही है. इसके चलते सरकार ने होम क्वॉरेंटाइन का उल्लंघन करने वालों से जुर्माना वसूलने का फैसला लिया है.

बाड़मेर पुलिस अधीक्षक आनंद शर्मा ने बताया कि जिले में प्रवासियों की वजह से लगातार कोविड-19 के मामले बढ़ते जा रहे हैं. वहीं जिले में आ रहे प्रवासियों को होम क्वॉरेंटाइन किया जा रहा है. ऐसे में कुछ प्रवासियों द्वारा होम क्वॉरेंटाइन के नियमों का उल्लंघन करने वालों पर अब राज्य सरकार द्वारा नोटिफिकेशन जारी किया गया है कि होम क्वॉरेंटाइन का उल्लंघन करने वालों पर जुर्माना लगाया जाए, जिसके चलते अब जो भी होम क्वॉरेंटाइन के नियमों का उल्लंघन कर अपने घर से बाहर निकलेगा उस पर पुलिस द्वारा जुर्माना भी लगाया जाएगा और उसे सरकारी क्वॉरेंटाइन में भेजा जाएगा.

यह भी पढ़ें-उखड़ती सांसें, तड़पता शरीर, आंखों में आंसू और सिस्टम में उलझी जिंदगी की डोर

उन्होंने बताया कि जिले में 51 हजार प्रवासी लोगों का आगमन हो चुका है और करीबन 15 हजार लोगों के और आने की संभावना है. उन्होंने आमजन से अपील करते हुए कहा है कि पुलिस प्रशासन हर गली मोहल्ले तक नहीं पहुंच सकते हैं. ऐसे में होम कंट्री इन का उल्लंघन कर घर से बाहर निकलने वाले प्रवासियों की शिकायत तुरंत पुलिस प्रशासन से करें.

उन्होंने कहा कि अगर कोई भी आपके क्षेत्र में बाहर से व्यक्ति आता है, तो उसे होम क्वॉरेंटाइन में रहने की सलाह दें और प्रशासन को भी उसकी सूचना दें, ताकि उसे होम क्वॉरेंटाइन किया जा सके, जिससे कोविड-19 के संक्रमण के खतरे को रोका जा सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details