सिवाना (बाड़मेर). जिले के सिवाना क्षेत्र में राजस्व ग्राम कुम्हारों और धरबला की ढाणी के ग्रामीणों ने मांगों को लेकर गुरुवार को तहसील कार्यालय पहुंचकर उपखंड अधिकारी के नाम ज्ञापन दिया. ज्ञापन में बताया कि कुम्हारों और घरबला की ढाणी के ग्रामीणों को ग्राम पंचायत काठाड़ी पंचायत समिति सिवाना के साथ सम्मिलित थी, लेकिन पंचायत पूर्नगठन में ग्रामीणों को ग्राम पंचायत काठाड़ी से हटाकर ग्राम पंचायत रघुनाथगढ़ के साथ जोड़ा गया है, जिसको लेकर ग्रामीणों ने बहिष्कार करते हुए आपत्ति पेश की थी. जिस पर कोई कार्रवाई नहीं की गई.
ग्रामीण करेंगे पंचायत चुनाव का करेंगे बहिष्कार पढ़ेंः बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन ने गिनाई 2019 की उपलब्धियां, रिफाइनरी सहित कई मुद्दों पर की चर्चा
ग्रामीणों ने बताया कि ग्राम घरबला और कुम्हारों की ढाणी से नवसृजित ग्राम पंचायत - रघुनाथगढ़ की दूरी करीबन 6 किमी है और ग्राम पंचायत काठाड़ी मुख्यालय से करीबन 03 किमी की दूरी पर है. जिसके आवागमन और सुविधा की दृष्टि से काठाड़ी मुख्यालय नजदीक होने के बावजूद कम्हारों की ढाणी और धरबला को रघनाथगढ़ के साथ जोड़ा गया है. जिसको लेकर ग्रामीणों ने इस बार होने वाले पंचायती राज चुनाव का बहिष्कार करने की बात कही है.
वहीं ग्रामीणों ने बताया कि जनसंख्या के आधार पर कुम्हारा और धरबला की ढाणी की जनसंख्या, वोट नविन ग्राम पंचायत रघुनाथगढ़ से दो तिहाई है, जिसके 4 वार्ड है, जबकि नविन ग्राम पंचायत रघुनाथगढ़ के 03 वार्ड होने के बावजूद रघुनाथगढ़ को मुख्यालय बनाया गया.वहीं बताया जा रहा है कि नविन ग्राम पंचायत रघुनाथगढ़ की ग्राम पंचायत भागवा से दूरी मात्र 100 मीटर की दूरी पर है.