बाड़मेर. राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के 12वीं कक्षा के कला वर्ग के परीक्षा परिणाम मंगलवार को घोषित हुए. जिसमे जिले के धोरीमना क्षेत्र के लोहारवा गांव के एक किसान के बेटे प्रकाश फुलवारी ने 99.2 प्रतिशत अंक हासिल कर प्रदेश में टॉप किया. जिसके बाद से उसे बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है.
वहीं, बुधवार को जिला मुख्यालय स्थिति जटिया समाज के छात्रावास से जब वह अपने गांव लोहारवा पहुंचा तो गांव वालों ने फूल-मालाएं, रंग-गुलाल और ढोल के साथ प्रदेश के टॉपर का भव्य स्वागत और अभिनंदन किया. किसान के बेटे ने अपनी मेहनत और लगन के चलते पूरे प्रदेश में जिले और गांव का नाम रोशन किया है. जिसकी वजह से जिलेभर में लोगों में खुशी की लहर है और हर कोई प्रकाश को बधाई दे रहा है.
पढ़ेंःराज्य सरकार ने केंद्रीय गृह मंत्रालय को भेजा जवाब, कहा- फोन टैपिंग में नहीं हुआ कानून का उल्लंघन
लोहारवा गांव में सुविधाओं के अभाव के बावजूद भी प्रकाश ने अपनी मेहनत और लगन की वजह से शिक्षा के क्षेत्र में अपना परचम लहराते हुए जिले का नाम पूरे प्रदेश में रोशन कर 12वीं कला वर्ग में प्रदेश में टॉपर आया. इसके बाद से ही जिले और पूरे गांव में खुशी का माहौल है. स्टेड टॉपर प्रकाश के पिता चनणाराम कमठा मजदूर है, घर की आर्थिक स्थिति कमजोर होने से शुरू से सरकारी स्कूल में पढ़ाई की और दसवीं बोर्ड में 97 फीसदी अंकों के साथ जिले में दूसरे नंबर पर रहा है.
बीच में पिता के लकवा होने से परिवार का भरण-पोषण करना भी मुश्किल हो गया था. दो साल तक प्रकाश को एक ही ड्रेस से काम चलाना पड़ा. प्रकाश के परिवार की आर्थिक स्थिति इतनी कमजोर थी कि ड्रेस फट गई तो नई लाने के लिए घर पर पैसे नहीं थे. कई बार तो स्कूल में शिक्षकों की डांट सुननी पड़ती थी.