बाड़मेर. जिले के ग्राम पंचायत विशाला आगोर के ग्रामीणों ने बुधवार को बाड़मेर जिला मुख्यालय पहुंचकर जिला कलेक्टर विश्राम मीणा को ज्ञापन सौंपकर सोनड़ी माइंस से निकलने वाले दूषित पानी से स्थानीय ग्रामीणों को निजात दिलाने की मांग की है. इस दौरान विधायक मेवाराम जैन भी ग्रामीणों के साथ मौजूद रहे. दरसअल सोनड़ी माइंस से निकलने वाले दूषित पानी से परेशान ग्राम पंचायत विशाला, विशाला आगोर और माइंस के आसपास के ग्रामीणों ने बुधवार को जिला कलेक्टर से मुलाकात कर अपनी पीड़ा बया करते हुए ज्ञापन भी सौंपा.
बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन के नेतृत्व में जिला कलेक्टर को सौंपे ज्ञापन में ग्रामीणों का आरोप है कि आरएसएमएम की सोनड़ी माइंस में कोयले की खदान है. खदान की खुदाई के दौरान भूमि ताल से पानी का रिसाव होता है और खान में पानी भर जाता है. ऐसे में कम्पनी इस पानी को एक स्टोरेज में स्टोर करती है और बारिश के मौसम के दौरान इस दूषित पानी को बरसाती पानी के बहाव के साथ छोड़ दिया जाता है. ग्रामीणों का कहना है कि कम्पनी द्वारा छोड़े जाने वाले इस दूषित पानी ने माइंस के आसपास के खेत, गोचर और ओरण भूमि काफी प्रभावित हो रही है, इससे किसानों के खेत बंजर होने के साथ ओरण और गोचर भूमि में भी लवणीय पानी की मात्रा में बढ़ोतरी होने से पैदावार तो दूर की बात घास तक नहीं उग पा रही है.