राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बाड़मेर: उचित मूल्य की दुकान पुनः बहाल कर खोलेने की मांग , DM को सौंपा ज्ञापन

बाड़मेर में सोमवार को ग्रामीणों ने जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है. जिसमें पिछले 1 महीने से बंद उचित मूल्य की दुकान को बहाल कर फिर से खुलवाने की मांग की गई है.

राजस्थान न्यूज, बाड़मेर न्यूज, barmer news, rajasthan news
ग्रामीणों ने सौंपा डीएम को ज्ञापन

By

Published : Sep 14, 2020, 6:21 PM IST

बाड़मेर.जिले के विशाला आगोर ग्राम पंचायत की उचित मूल्य की दुकान पिछले 1 महीने से बंद है. जिसकी वजह से ग्रामीणों को राशन सामग्री नहीं मिल रही है, इस दौरान ग्रामीणों ने जिला मुख्यालय पहुंचकर जिला कलेक्टर विश्राम मीणा को ज्ञापन सौंपा है. जिसमें ग्राम पंचायत की उचित मूल्य की दुकान को बहाल कर फिर से खोलने की मांग की गई है.

वहीं ज्ञापन देने आए ग्रामीणों ने बताया कि, घरेलू विवाद के कारण राशन डीलर ओमप्रकाश के विरुद्ध झूठी शिकायतों पर दुकानदार की दुकान को निलंबित करवा दिया गया है.

जिसको तकरीबन 1 महीने से भी अधिक समय हो गया है, जिसकी वजह से गांव के लोगों को राशन नहीं मिल पा रहा है. जिसको लेकर सोमवार को बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर बाड़मेर विशाला आगोर की उचित मूल्य की दुकान को बहाल कर पुनः खोलने की मांग की है.

पढ़ें:NEET EXAM 2020: एक्सपर्ट ने जारी किए NEET पेपर के एनालिसिस, पढ़ें पूरी खबर

जानकारी के मुताबिक, दुकानदार की ओर से समय पर राशन सामग्री दी जा रही है, लेकिन घरेलू विवाद के कारण परिवार के लोगों ने उसके खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है. जिसके बाद दुकानदार की दुकान को निलंबित कर दिया गया है. ऐसे में ग्रामीणों को अब काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, और राशन सामग्री भी नहीं मिल रही है.

बाड़मेर में 24 घंटे पहले संभागीय आयुक्त ने किया था दौरा, बावजूद मरीजों के परिजन निजी लैब जाने को मजबूर...

जोधपुर संभागीय आयुक्त डॉ. समित शर्मा शनिवार को बाड़मेर के दौरे थे. इस दौरान उन्होंने निशुल्क दवा एवं निशुल्क जांच योजना का शत-प्रतिशत लाभ आम जनता को देने के निर्देश दिए थे. लेकिन उनके निर्देशों के महज 24 घंटे बाद से ही मरीजों के परिजनों को जांच के लिए बाहर की लैब में जाने को मजबूर नजर आ रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details