बाड़मेर. जिले में तेल उत्खनन का कार्य कर रही एक निजी कंपनी के द्वारा मुंढो की ढाणी के ग्रामीणों की ली गई जमीन का मुआवजा दिलाने की मांग को लेकर स्थानीय ग्रामीणों ने बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन के साथ जिला कलेक्टर विश्राम मीणा को ज्ञापन सौंपा है. दरअसल जिले के मुंढो की ढाणी गांव में तेल उत्खनन का कार्य करने वाली निजी कंपनी के द्वारा भूमि अवाप्ति के समय किए गए पंचनामा के अनुसार मुआवजा दिलाने की मांग को लेकर स्थानीय ग्रामीणों ने शनिवार को बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन के साथ जिला कलेक्टर विश्राम मीणा को ज्ञापन सौंपा.
ग्रामीणों का आरोप है कि कुछ कंपनी के अधिकारियों भूमि अवाप्ति के समय तेयार पंचनामा की बजय फर्जी दुसरा पंचनामा बनाकर सही मुआवजा नहीं दे रहे हैं. लिहाजा सही पंचनामा के अनुसार ग्रामीणों मुआवजा को लेकर आज जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर यह मांग की है. इस पूरे मामले को बाड़मेर जिला कलेक्टर विश्राम मीणा ने गंभीरता से लेते हुए संबंधित अधिकारियों को फोन पर फटकार लगाते हुए, इस तरह की गड़बड़ी करने वाले अधिकारियों के खिलाफ मामला दर्ज करने के निर्देश दिए हैं.